आपके सुकून का दुश्मन बनती हैं घर में रखी ये चीजें, लाती हैं नकारात्मकता

By: Priyanka Tue, 24 Dec 2019 5:53:07

आपके सुकून का दुश्मन बनती हैं घर में रखी ये चीजें, लाती हैं नकारात्मकता

हमारा घर हमारे विचारों का दर्पण होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा हो तो जिंदगी के सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और शरीर में भी एनर्जी बनी रहती है। घर ही है जहां हमें दिन थकान से राहत और सुकून की नींद का साथ मिलता है। लेकिन कई बार सब कुछ अच्छा होने के बाद घर में एक मायूसी सी छाने लगती है और भी समस्याएं मुंह बाए सामने आ खड़ी होती हैं। अगर आपके घर में भी बिना बात के घर में बेचैनी रहती है, घर में आते ही मूड खराब हो जाता है, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होती है। पूजा पाठ में मन नहीं लगता है। आपस में तनाव बना रहता है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है।ऐसा होने का एक कारण घर में रखी बेवजह की चीजों के कारण भी हो सकता है।आईये जानते हैं ऐसी कौनसी चीजे है जिन्हे रखने से घर की शांति भंग होती है

do not keep these things in the house,negative energy min house,household tips,things which brings negativity in house ,घर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, नकारात्मक उर्जा, हाउसहोल्ड टिप्स

-टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह घेरते हैं जिससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। इसी के साथ घर में रखा हुआ टूटा कांच आर्थिक नुकसान का कारण बनता है। साथ ही परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।
-यदि घर में कोई टूटी हुई फोटो फ्रेम या तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। टूटी फोटो फ्रेम या तस्वीर घर में वास्तु दोष और दुर्भाग्य उत्पन्न करती है।
-यदि घर का कोई दरवाजा कहीं से टूट हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए।फर्नीचर में टूट-फूट घर में आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकती है।

do not keep these things in the house,negative energy min house,household tips,things which brings negativity in house ,घर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, नकारात्मक उर्जा, हाउसहोल्ड टिप्स

-घडियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी टूटी हुई होगी तो परिवार के सदस्यों की उन्नति रुकेगी।
-घर या ऑफिस में कभी टूटे हुए या बंद पेन नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।और घर में यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक समान खराब या टूटा हुआ हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com