आपके घर के काम को और आसान बनाएँगे ये टिप्स, जानकर ले इनका सहारा

By: Ankur Fri, 28 Sept 2018 5:31:48

आपके घर के काम को और आसान बनाएँगे ये टिप्स, जानकर ले इनका सहारा

महिलाओं के जीवन में कई काम होते हैं, जिनमें से सबसे विशेष होता हैं घर की सफाई। जिससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी जुदा होता हैं। इस साफ़-सफाई में ऐसे कई काम होते हैं जो बहुत छोटे लगते हैं लेकिन लम्बा समय ले लेते हैं। आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर के छोटे-छोटे काम को तुरंत कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* कपड़ों पर लगे दाग

अधिकतर बार कुछ खाते समय या फिर पेन और मार्कर का इस्तेमाल करते हुए कपड़ों पर दाग पड़ जाते हैं, जो जल्दी से नहीं निकलते। इनक दाग सो छुड़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आप सैनिटाइजर की मदद से इन दाग से छुटकारा डाल सकते हैं। सैनिटाइजर की कुछ बूंदे दाग पर 5 मिनट के लिए डालकर रखें। फिर पानी या कपड़े की मदद से पोंछ लें, इससे दाग गायब हो जाएगा।

* टाइट जूतों को करें ढीले

नए जूते अक्सर टाइट होते हैं, जिनसे पैरों में रैशेज या निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में नए जूते पहनने से 5 मिनट पहले पैरों में मोजे और फिर जूते पहनें। हेयर ड्रायर से कुछ मिनट जूते को बाहर से गर्मी दें और फिर मोजे उतार कर वापस जूते पहनें। इससे नए जूते आपको कंर्फ्टेबल लगेंगे।

tips help you,work and posture,clothes stain,tight boots loose,increase the life of earphones ,इजी टिप्स, आसान काम, कपड़ों पर लगे दाग,टाइट जूतों को करें ढीले,ईयरफोन की लाइफ बढ़ाएं

* ईयरफोन की लाइफ बढ़ाएं

रोजाना इस्तेमाल होने से ईयरफोन जल्दी खराब होने लगते हैं। इन्हें खराब होने से बचाने के लिए ईयरफोन की लीड में पेन स्प्रिंग लगा दें। ऐसा करने से इसका वायर सालों साल चलता है।

* आर्टिफिशियल ज्वैलरी से रैशेज

अधिकतर लोगों को आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनने से रैशेज होने लगते है। ऐसे में अपनी ज्वैलरी के पीछे वाली साइड में क्लियर नेलपेंट लगाकर थोड़ी देर सुखा दें। फिर आप बिना किसी टेंशन के आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनें।

* गीले कपड़े सुखाएं

कभी- कभी किसी जरूरी काम के लिए जाना हो और कपड़े गंदे पड़े हो, ऊपर से वॉशिंग मशीन भी खराब हो तो एक बड़ा सूखा टॉवल लीजिए और उसमेंं वो गीला कपड़ा बीच में रखकर टॉवल को अच्छे लपेट लीजिए। दोनों तरफ से उसे रोल करते हुए निचोड़े, जब तक ज्यादा से ज्यादा पानी न निकल जाए। फिर कपड़े को हवा में फैला दे, कुछ देर में ही सूख जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com