रखे ड्रेसिंग टेबल को नीट और क्लीन इन तरीको से
By: Megha Thu, 06 Sept 2018 5:19:46
सजना सवंरना महिलाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।सजने सवरने से ही महिलाओं की खूबसूरती में चार चाँद लगते है। साथ ही साथ आपका पार्टनर भी आपकी और आकर्षित होता है लेकिन ऐसे में जब कभी बाहर जाना हो तो ड्रेसिंग टेबल पर रखे अव्यवस्थित सामना की वजह से महिलाये सही तरीके से तैयार नही हो पाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम कुछ तरीको को बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपनी ड्रेसिंग तबल को नीट और क्लीन रख सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में...
* अब पार्टी से लौटने के बाद अपनी बैंगल्स और ब्रेसलेट इधर-उधर फेंकना बंद कर दीजिए और ले आइए एक बैंगल स्टैंड। इस स्टैंड को अपनी ड्रेसिंग के एक शेल्फ में रखें और अपनी मनपसंद बैंगल्स उसमें लगा सकती हैं।
* अपने मेकअप ब्रश को ठीक से मैनेज करने के लिए आपको एक ब्रश स्टैंड की भी जरूरत होगी। इसमें अपने ब्रश को रखने के लिए आपको इस्तेमाल के वक्त इधर-उधर खोजना नहीं पड़ेगा और आपके ब्रश भी अधिक दिनों तक चलेंगे।
*डेसिंग टेबल को नित और क्लीन रखने के लिए अब आप बाजार से मल्टीपल सेक्शन वाला जूलरी बॉक्स ले आइए। इसमें रिंग्स, ईयर रिंग्स और नेकलेस सभी जूलरी के लिए अलग-अलग सेक्शंस होते हैं। यह बॉक्स आपकी जूलरी को मैनेज करने में आपकी काफी मदद करेगा।
* महिलाओं को ऐसी खूबसूरत बास्केट्स काफी पसंद आती हैं। इससे न केवल उनकी ड्रेसिंग टेबल खूबसूरत लगने लगती है। इसको रखने से फायदा यह होता है कि चीजें इधर-उधर बिखरी रहने से बच जाती हैं।
* आपकी ड्रेसिंग टेबल की सबसे जरूरी चीजों में से एक है यह बॉक्स। इस बॉक्स के अलग-अलग खानों में आप नेलपेंट, फाउंडेशन, लिपस्टिक और अन्य छोटी- छोटी चीजों को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। तो देर किस बात की।
* अगर आप चाहती हैं कि ऑफिस जाने में आपको रोजाना देर न हो तो आप ले आइए एक हेयर एक्सेसरी होल्डर। इसमें अपनी सारी हेयरपिन, रबरबैंड, कंघा वगैरह को आप आसानी से मैनेज कर सकती हैं।