आपके घर में ठंडक बनाए रखेंगे ये प्लांट्स, बढ़ेगा आकर्षण भी
By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 7:10:40
मॉनसून के बाद भी मौसम में गर्मी हैं और लोग अपने घर में कोरोना के चलते कूलर या AC चलाना नहीं पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं आपके घर के वातावरण को इस तरह का बनाने की घर में ठंडक बनी रहे। आप इसके लिए पौधों की मदद भी ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे पौधों की जानकारी लेकर आए हैं जो बालकनी में या खिड़की के बॉक्स में लगाए जा सकते हैं जो आकर्षण बढ़ाने के साथ ही घर में ठंडक भी बनाए रखेंगे।
स्नेक प्लांट
यह एक अनोखा पौधा है। अन्य पौधों की तरह ही स्नेक प्लांट भी रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और तापमान को कम रखता है। केवल यही नहीं बल्कि यह पौधा विषारी पदार्थों जैसे नाइट्रोजन ऑक्साइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, बेंजीन, टोल्यूनि आदि को भी सोखता है और हवा को शुद्ध बनाता है।
गोल्डन पोथोस
आप इसे सिल्वर लाइन या डेविल्स एवी भी कहा जाता है। इसकी सदाबहार पत्तियाँ आपके कमरे की शोभा बढ़ाती हैं और साथ ही साथ यह हवा से अशुद्धियों को हटाता है और गर्मियों में घर को ठंडा रखता है। इसे रखना आसान होता है और इसे अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती।
ऐरेका पाम ट्री
क्या आप ऐसे पौधे की तलाश में हैं जो पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाए? खैर ये आपकी अपनी पसंद है। यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी को बनाये रखता है जिससे आपका घर ठंडा और आरामदायक लगता है। यह हवा से नुकसानदायक पदार्थों को भी दूर करता है।
एलोवेरा का पौधा
यह बहुत ही लाभदायक और रिफ्रेशिंग पौधा है जिसे घर में लगाया जा सकता है। यह न केवल घर के तापमान को कम रखता है बल्कि हवा से नुकसानदायक फॉर्मेंडिहाईड को भी दूर करता है। इसके अलावा आप एलो वेरा से स्वास्थ्य को होने वाले लाभों के बारे में जानते ही हैं।
बेबी रबर प्लांट
जब ऐसे पौधों की बात आती है जो कमरे को ठंडा और तरोताजा रखते हैं और हवा से अशुद्धियों को दूर करते हैं तो इसमें बेबी रबर प्लांट का नाम अवश्य आता है। इसे नियमित तौर पर पानी देने की ज़रूरत नहीं होती बल्कि इसे अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड लाइट की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़े :
# इन ट्रिक्स की मदद से छुडाएं बालों और कपड़ों में चिपका च्यूइंग गम
# क्या भिनभिनाती मक्खियां कर रही हैं आपको परेशान, इन घरेलू नुस्खों से दूर भगाए उन्हें
# रसोई के कई काम को आसान बनाता हैं मिक्सर, इन टिप्स की मदद से करें इसका रखरखाव
# ये कुकिंग टिप्स आपको बनाएंगे मास्टर शेफ, नहीं होगी गलती की कोई गुंजाइश
# इन 7 चीजों से करें फ्लोर की सफाई, चमकती हुई नजर आएगी आपको जमीन