जूतों से आती बदबू कर रही है आपको शर्मिंदा, ले इन उपायों की मदद

By: Ankur Wed, 28 Aug 2019 6:11:40

जूतों से आती बदबू कर रही है आपको शर्मिंदा, ले इन उपायों की मदद

बरसात का सीजन चल रहा हैं और इस मौसम में उमस की वजह से पैरों में पसीना होना आम बात हैं। लेकिन यह पसीना तब परेशानी का कारण बन जाता हैं जब इसकी वजह से जूतों में बदबू आने लग जाती हैं। जी हाँ, पसीने से जूतों में बदबू आना वाजिब है लेकिन यह आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि जूतों से आती इस बदबू को जल्द दूर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उओय लेकर आए हैं जो इस परेशानी से आपको निजात दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

homr tips,smell of shoes,measures to relieve the smell of shoes,home remedies ,होम टिप्स, जूतों की बदबू की परेशानी, जूतों की बदबू से छुटकारा, घरेलू उपाय, जूतों की देखभाल

- अपने जूते में लैवेंडर तेल की कुछ बूंदों को डालने से भी बदबू को दूर किया जा सकता है। इससे जूतों से आने वाली बदबू रुक जाएगी।

- अगर आपके जूते या चप्‍पल धोने वाले नहीं हैं तो उसके अंदर सफेद सिरके को छिडक कर किसी कपडे से पोंछ लें। इससे आने वाली बदबू दूर हो जाएगी।

- पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें अपने जूतों को डालकर 20 मिनट डालकर अच्‍छे से धोये। इसका बहुत फायदा होता है। अगर आपके पास समय की कमी है तो आप जूतों में बेकिंग सोडा भरकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह कपड़े से साफ़ करें।

- भले ही आपको सुनकर सोचकर हंसी आए लेकिन ये सच है। ताज़ा संतरा और मोसंबी आपके इस काम आ सकता है। इसे रातभर जूतों के अंदर रहने दें और सुबह बदबू गायब।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com