दिवाली की साफ़-सफाई में होगी आसानी, अपनाए इन टिप्स को
By: Megha Mon, 24 Sept 2018 4:30:37
साफ सफाई युक्त घर किसे पसंद नही होता है। साफ सफाई से घर में सकारात्मक ऊर्जा तो आती है साथ ही घर से बीमारियाँ भी दूर रहती है। अब तो दिवाली भी आ रही हैं तो घरों में साफ़-सफाई शुरू होनी है।लेकिन क्या आप यह जानते है हर चीज़ को साफ़ करने का अपना अलग तरीका होता है। अगर आप इन तरीको को अपना ले तो सभी काम आसानी से बन जायेंगे। और साफ सफाई भी अच्छे से हो जाएगी। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे सफाई के कुछ तरीके जो की आपकी बहुत ही मदद करेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में.....
* दीवारों पर लगें पेंसिल के निशान मिटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। सिरको को लिक्विड सोप में डुबोकर स्पंज से साफ करें। ऐसा करने से दीवार पर लगे पेंसिल के निशान मिट जाएंगे।
* कप पर लगे कॉफी के निशान बेकिंग सोडे से साफ के साथ आसानी से साफ किए जा सकते हैं।
* बाथरूम की सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है। यही से ही हमारे पुरे दिन की दिन चर्या शुरू होती है।बाथरूम में रखे सेंटरी के सामन को बेबी आयल से साफ़ कर दे।
* 1 कप नमक और बेकिंग सोडा और उसमें एप्पल विनेगर मिक्स करके सिंक पाईप में डाल दें। ऐसा करने से कुछ ही मिनटों में ब्लॉक पाईप ठीक हो जाएगी।
* लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए 1/4 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाएं। फिर इस मिश्रण से लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें।