बेड रूम से लेकर लिविंग रूम तक सभी बनाये खुशबुदार इन रूम फ्रेशनर की मदद से
By: Megha Tue, 02 Oct 2018 07:51:02
अक्सर लोग किचन और बाथरूम से आ रही बदबू से परेशान रहते हैं और इसको दूर करने में लगे रहते है। जबकि इनके कारण घर के बाक़ी हिस्सों की तरफ ध्यान नही जा पाता है। इन दुर्गन्ध को दूर करने के लिए लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते है, लेकिन उन्हें ये पता ही नही होता है की कौन सी फ्रेग्नेंस वाला रूम फ्रेशनर कहा उपयोग में लिया जाना चाहिए। जिससे घर के बाकि हिस्सों की भी बदबू को दूर किया जाये। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे की कौन कौन से कमरों के लिए कौन सी फ्रेग्नेंस सही रहेगी, तो आइये जानते है इस बारे में...
* घर में आने वाले मेहमान सबसे पहले लिविंग रूम में ही बैठते हैं इसलिए इस कमरे में ताजगी का अहसास होना बहुत जरूरी है। लिविंग रूम में फ्रेशनेस लाने के लिए गुलाब, मोगरा, लैवेंडर वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करें।
* बेडरूम का सही तरीके से सजा और खुशबूदार होना बहुत जरूरी होता है। बेडरूम के माहौल रोमैंटिक बनाने के लिए गुलाब की फ्रैगरेंस वाले रूम फ्रेशनर स्प्रे करें। आप चाहें तोन खुशबूदार कैंडल्स से भी कमरे को महका सकते हैं।
* बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा तभी तो वह जीवन में तरक्की पाएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि उसका स्टडी रूम मस्की फ्रैगरेंस से महकाएं।
* बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। मगर फिर भी कोई फायदा नहीं होता। एेसे में आप सिट्रस फ्रैगरेंस वाले रूम फ्रेशनर स्प्रे यूज कर सकते हैं। ये परफ्यूम बाथरूम की बदबू को दूर करता है।