बिना प्रेस के भी निकाली जा सकती है कपड़ों की सिलवटें, ले इन 4 आसान उपायों की मदद

By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 6:49:37

बिना प्रेस के भी निकाली जा सकती है कपड़ों की सिलवटें, ले इन 4 आसान उपायों की मदद

हर इंसान अपने कपडे प्रेस किये हुए ही पहनना चाहता हैं, जिसमें कोई सिलवटें नहीं हो। क्योंकि कपड़ों की सिलवटें आपका आकर्षण कम कर देती हैं। खासकर ऑफिस में तो आप सिलवटें वाले कपडे पहन कर नहीं जा सकते हैं, इसके लिए कपड़ों पर प्रेस जरूरी हैं। लेकिन कभीकभार परिस्थितियाँ ऐसी बन जाती है कि कपड़ों पर प्रेस नहीं हो पाती है या प्रेस ख़राब हो जाती हैं। तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताए जा रहे उपाय करने की जरूरत पड़ती हैं, जिसमें बिना परेसा के भी कपड़ों की सिलवटें निकाली जा सकती है। तो आइये जानते हैं इन बेहतरीन उपायों के बारे में।

* ब्लो ड्रायर

अगर आपके पास प्रेस नहीं है और कपड़ों की सिलवटें निकालना चाहते हैं तो ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कपड़ों को एक जगह पर बिछा दें। फिर इन कपड़ों पर थोड़ी दूरी से ब्लो ड्रायर करें। ऐसा करने से कपड़ों की सिलवटें निकल जाएंगी।

* सिरका

सिरके से भी आप कपड़ों की सिलवटें निकाल सकते हैं। पानी में सिरका डालकर अच्छे से मिला लें। फिर पानी में कपड़ा गीला करें और सुखने के लिए रख दें।

household tips,without press,fabric,pulled fabric,types of press ,प्रेस के बिना, कपड़े, कपड़ो की सलवटे, प्रेस के तरीके,

* तौलिया

तौलिए से भी कपड़ों की सिकुड़न को आसानी से निकाला जा सकता है। सबसे पहले कपड़े को साफ टेबल पर बिछा दें। फिर उसपर गीला तौलिया रखकर धीरे-धीरे दवाएं। एेसा करने से कपड़े की सिलवटें दूर हो जाएंगी।

* वॉशिंग मशीन ड्रायर

ड्रायर से भी आप कपड़ों की सिकुड़न को गायब कर सकते हैं। बस अपने ड्रायर में 2-3 आइस क्यूब डालने होंगे और कुछ मिनट के लिए गर्म होने दें। मगर ध्यान रहें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद कपड़ों को इक्ट्ठा करके नहीं बल्कि उनको हैंगर में टांग दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com