घर के डेकोरेशन में मदद करेगी ये 5 मोबाइल एप्स, बनाएगी आपका काम आसान

By: Priyanka Thu, 21 Nov 2019 4:49:30

घर के डेकोरेशन में मदद करेगी ये 5 मोबाइल एप्स, बनाएगी आपका काम आसान

अगर आप अपने घर को सजाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर को हायर नहीं कर सकते हैं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में अनेक बेहतरीन ऑनलाइन ऐप्स उपलब्ध हैं, जो आपके घर के रेनोवेशन, इंटीरियर और डेकोर में आपकी मदद करेंगे ये ऐप्स इंटीरियर से जुड़ी जानकारियां देने के साथ-साथ होम डेकोर के न्यू ट्रेंड्स के बारे में भी बताते हैं।आईये जानते है ऐसी ही 5 ख़ास ऐप्स के बारे में-

mobile apps in for home decoration,home decor,household tips,home decor tips,mobile app for home decoration ,मोबाइल एप्प्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

कलर कैप्चर

घर के लिए रंगों का चुनाव करना मुश्किल काम है, लेकिन आप इस ऐप में मौजूद पेंट चार्ट में सूचीबद्ध हज़ारों रंगों के विकल्पों में से किसी एक रंग का चुनाव कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कौन-सा कलर आपके किस कमरे के लिए कितना उपयुक्त है।इसमें 3,500 से भी अधिक पेंट कलर्स हैैं, जिसमें से आप अपने पसंदीदा कलर को चुन सकते हैं।

मैजिकप्लान


इस ऐप के द्वारा आप अपने घर की फ्लोरिंग और सीलिंग को बदलकर अपने घर का ओवरऑल लुक चेंज कर सकते हैं। ख़ूबसूरत लाइट्स और शैंडेलियर लगाकर सीलिंग को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। यदि आपके स्मार्टफोन पर यह ऐप है, तो घर का रेनोवेशन करने के लिए आपको किसी इंटीरियर डिज़ाइनर की आवश्यकता नहीं है।

mobile apps in for home decoration,home decor,household tips,home decor tips,mobile app for home decoration ,मोबाइल एप्प्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

हाउज़ीफाई

अगर आप अपने नए घर को डिज़ाइन कराना चाहते हैं या फिर पुराने घर को रेनोवेट कराने की सोच रहे हैं, तो हाउज़ीफाई आपके लिए एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपको होम डिज़ाइन और डेकोरेशन से संबंधित नए-नए आइडियाज़ मिलेंगे. इस ऐप में 25,000 होम डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं।

क्यूरेट

कला के शौकीन लोगों के लिए यह ऐप बहुत फ़ायदेमंद है. इस ऐप की सहायता से आप यह देख सकते है कि आपका फेवरेट आर्टपीस या वॉल हैंगिंग दीवार पर लटका हुआ कैसा दिखेगा। यह चेक करने के लिए कि कमरे की खाली दीवार की फोटो अपलोड करें। फिर आर्टपीस को सिलेक्ट करके आप यह देख सकते हैं कि वह आर्टपीस दीवार पर कैसा दिखेगा।

स्नैपशॉप


क्या आप अपने लिविंग रूम के लिए सोफा, बीन बैग और एक्सेसरीज़ ख़रीदना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि लिविंग रूम में रखने के बाद वे कैसे दिखेंगे, तो आपकी इस परेशानी का हल है स्नैपशॉप. स्मार्ट फोन में स्नैपशॉप डाउनलोड करने के बाद इस ऐप में अपने कमरे की फोटो अपलोड करें। इसमें मौजूद टूल्स से आप फर्नीचर को अलग-अलग एंगल से रोटेट या मूव करके कमरे का प्रिव्यू देख सकते हैं कि कमरे मंध फर्नीचर कहां पर अच्छा लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com