समझदारी से इस तरह सजाए अपना घर, कम पैसों में बनेगा आपका काम
By: Priyanka Tue, 12 Nov 2019 6:01:31
खूबसूरत घर किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन किसी इंसान के पास धन की कमी के कारण, तो किसी के पास समय की कमी के कारण यह चाह पूरी नहीं हो पाती है। जरूरी नहीं कि घर के सजाने के लिए ज्यादा पैसों की या ज्यादा समय की जरूरत हो। आप अपने घर को कम पैसे खर्च करके भी सजा सकते हैं। बस जरूरत है थोडी समझदारी की।
- घर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। चीजों को इधर उधर ना बिखेरें। फालतू सामान को एसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े। फर्नीचर पर पडी धूल मिट्टी को रोजाना साफ कर लें। सप्ताह में एक दो बार दरवाजों, खिडकीयों को अवश्य पोछ लें। घर में फालतू सामान ना रखें। इससे घर अस्त व्यस्त रहता है।
- खूबसूरत पेंटिंग्स इत्यादि से घर को सजायें। बड़े बडे शोपीस जहां महंगे होते हैं,वहीं जगह भी घेरते हैं। इनकी बजाये पेंटिंग्स से अपना घर सजायें।
- घर में फूलों,पौधों को लगाने के लिए पर्याप्त जगह ना हो तो मिट्टी या प्लास्टिक के गमलों में अपनी पसंद के फूल पौधे लगा सकते हैं या फिर प्लास्टिक के फूल रख सकते हैं।
- पुराने सामान के लिए अलग जगह रखें। मैगजीन्स व अखबारों को रैक में रखें। इससे जहां इनकी संभाल होगी,वहीं आपको इन्हें ढूँढने में परेशानी भी नहीं होगी।
- दीवारों और फर्नीचर से मेल खाता कालीन घर को खूबसूरती प्रदान करता है। दीवारों पर पेंट कराते वक्त ध्यान दें कि ऐसे रंगों का ही प्रयोग करें,जिससे दीवारें खूबसूरत लगें। बच्चों के कमरों के लिए शोख रंगों का प्रयोग करें।ड्राइंग रूम में कोने में कोई कांसे की मूर्ति,गणेशजी की मूर्ति काफी सुन्दर दिखाई देती है।