इन तरीकों से करें कपड़ों की सार-संभाल, रहेंगे सुरक्षित और व्यवस्थित

By: Priyanka Fri, 13 Dec 2019 3:08:32

इन तरीकों से करें कपड़ों की सार-संभाल, रहेंगे सुरक्षित और व्यवस्थित

आपके घर की सुंदरता इस बात पर निर्भर करती है कि घर में आप चीजों को कैसे रखते है, इधर-उधर फैले कपड़े आपके घर की सजावट और खूबसूरती में कमी लाते हैं, इसलिए कपड़ो का तह से जमना और बिना सलवट के अपनी जगह पर रखना बहुत जरूरी है। हम आपको बतायेगे कपड़े धोने से लेकर सुखाने तक किन- किन बातो का रखे ध्यान-

right way to fold the clothes,tips to fold clothes,things to be kept in mind while washing clothes,folding clothes tips,household tips ,कपड़ो की तह करना, हाउसहोल्ड टिप्स, कपड़ो की देखभाल

कपड़े धोने के खास नियम
कपड़े धोने से पहले ही कोमल-मुलायम कपड़ों को और दूसरे कपड़ों को अलग कर लें। कई घरों में ढेर सारे कपड़ों को एक साथ ही धोने के लिए डाल दिया जाता है। पर यह तरीका गलत है। ऐसा करने से कपड़े आपस में फंस जाते हैं और ज्यादा सिकुड़ जाते हैं।
निचोड़कर सुखाएं
कपड़ो को धोने के बाद कपड़ों को रोल करके उनका गोला बना लें | इसके बाद उन्हें अच्छी तरह से निचोड़ दें ताकि अतिरिक्त नमी निकल जाए।कपड़ों को ड्रायर से निकालने के बाद ज्यादातर लोग उसी तरह रस्सी पर टांग देते हैं। यह गलत तरीका है। कपड़ों को दोनों हाथों से पकड़कर झटके और फिर रस्सी पर डालें। इसके अलावा अगर शर्ट या फिर कुर्ते हैं तो उन्हें हैंगर में टांगना ज्यादा बेहतर होगा।
ड्रायर का सही इस्तेमाल करना
कई बार ऐसा होता है कि लोग कपड़े जल्दी सूख जाएं ये सोचकर हार्ड ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। पर ऐसा करना कपड़ों को कमजोर तो बनाता है ही साथ ही उनमें बहुत ज्यादा सिकुड़न भी आ जाती है। कपड़ों को हल्का ड्राई करें ताकि उनमें कुछ नमी बनी रहे। कपड़ों को बहुत अधिक सुखा लेने से उनमें ज्यादा सिकुड़न आ जाती है।

right way to fold the clothes,tips to fold clothes,things to be kept in mind while washing clothes,folding clothes tips,household tips ,कपड़ो की तह करना, हाउसहोल्ड टिप्स, कपड़ो की देखभाल

कपड़ों को उतारने का तरीका
कपड़ों को रस्सी पर से उतारकर ढेर बनाकर न रखें। कपड़ों को एक-एक करके उतारें और तह लगाते जाएं। हर कपड़े को तह लगाने का अपना एक तरीका होता है, उसी तरीके से कपड़ों को सहेजें।
सिकुड़न पर दें ध्यान
अगर इन सारे उपायों को करने के बावजूद आपके कपड़ों में कुछ शिकन आ गई है तो उन हिस्सों को हाथ से ही रगड़ दें। ऐसा करने से उन हिस्सों की शिकन दूर हो जाएगी। इसके बाद कपड़ों को सही से तह लगाकर आलमारी में रख दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com