इंडोर प्लांट्स से सजाए अपना घर, मिलेगा स्वच्छ वातावरण

By: Priyanka Thu, 16 Jan 2020 3:52:40

इंडोर प्लांट्स से सजाए अपना घर, मिलेगा स्वच्छ वातावरण

पूरी दुनिया क्लाइमेट चेंज की मार झेल रही है।इसका ख़तरनाक असर दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में देखा जा सकता है।प्रदूषण की हुई विकट स्थिति से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने घरों में ऐसे पौधों को लगाने की सलाह दी है जो न सिर्फ प्रदूषण को कम करते हैं बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाते हैं। उनके अनुसार प्रदूषण की विकट स्थिति से बचने का बेहतर विकल्प है। आज हम आपको ऐसे इंडोर प्लांट्स के बारे में बताएंगे जो आसपास के वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने में हमारी मदद करते हैं -

indoor plants,pollution free environment,indoor plants help in removing pollution,household  tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर ,इंडोर प्लांट्स से दूर करें प्रदूषण

पीस लिली प्लांट

यह प्लांट हवा में मौजूद हानिकारक कणों और बीमारी पैदा करने वाले कणों को दूर करता है, साथ ही दवा को शुद्ध भी बनाता है। इसे आप केवल 75 रुपए में खरीद सकते हैं।
गोल्डन पोथोस -गोल्डन पोथोस घर में लगाया जाने वाला एक बहुत सुंदर पौधा है। यह घर में मौजूद Toxins से निपटने में काफ़ी असरदार है। इसका रख-रखाव भी बहुत आसान है। इसे सूर्य की ज़्यादा रौशनी नहीं चाहिए होती है। बस इसे कम तापमान में रखा जाना चाहिए।

अरेका पॉम

यह पौधा वायु को शुद्ध करने वाला सर्वोत्तम पौधों की श्रेणी में आता है। इसको घर के अंदर व आसपास लगाने से कमरों के अंदर की वायु शुद्ध होती रहती है।

indoor plants,pollution free environment,indoor plants help in removing pollution,household  tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर ,इंडोर प्लांट्स से दूर करें प्रदूषण

एलोवेरा

एलोवेरा न सिर्फ हमारे स्किन और पेट का ख्याल रखने में मदद करता है बल्कि ये वातावरण को स्वच्छ भी बनाता है। इसकी खास बात यह है कि इसके गुण बहुत है लेकिन इस पौधे को लगाने के लिए आपको ज़्यादा केयर करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। इस पौधे को सीधी धूप की भी ज़रूरत नहीं पड़ती और सिर्फ मिटटी को हल्का नम रखना पड़ता है।

बॉस्टन फ़र्न

बॉस्टन फ़र्न भी प्रदूषण में लाभदायक है। यह आप अपनी बालकनी की शोभा भी बढ़ा सकता है। इस पौधे को ज़्यादा पानी की ज़रूरत होती है। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में इस पर ख़ास तौर पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है। साथ ही, इसे उजाले में तो रखना होता है लेकिन डायरेक्ट लाइट से बचाना होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com