बंद अलमारी के कपड़ों में आने लगी है बदबू, इन आसान तरीकों की मदद से करें दूर

By: Megha Thu, 11 Oct 2018 6:40:29

बंद अलमारी के कपड़ों में आने लगी है बदबू, इन आसान तरीकों की मदद से करें दूर

हम हमारे कपड़ो को लेकर हमेशा ही सजग बने रहते है, इसलिए तो हम इन कपड़ो को अलमारी में रखते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की अलमारी में रखने पर भी इन कपड़ो से बदबू आने लगती है। ऐसा इसलिए होता है की हम कई बार कपड़ो को ऐसी जगहों पर रख देते है जहा नमी बनी रहती है। जिसकी वजह से ही परेशानी उत्पन्न होने लग जाती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे अलमारी में रखें कपड़ो की बदबू को दूर किस तरह से किया जा सकता है, तो आइये जानते है इस बारे में.....

household tips,home remedies,cupboard smell,cupboard cloths,cloths smell remove tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, घरेलू नुस्खे, अलमारी की बदबू, कपड़ों की बदबू, अलमारी के कपडे, कपड़ों की देखभाल

* सबसे पहले अच्छी तरह सूखे कपड़ों को ही अलमारी में रखें। कपड़े रखने से पहले अलमारी को अच्छी तरह साफ कर लें। अलमारी को कपूर के पानी के साथ साफ करें।

* पार्टीवियर कपड़ों को प्लास्टिक के पैकेट में रखें। इसके अलावा आप वैक्स पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

* सीलन लगे कपड़ों को धूप में सुखाएं। बाद में प्लास्टिक बैग में लपेटकर अलमारी में रखें।

* हफ्ते में एक बार अलमारी को खोलकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे हवा अलमारी के अंदर जाएगी और सीलन नहीं होगी।

* इसके अलावा कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com