इन फूलों की मदद से खत्म होगी वैवाहिक जीवन की बोरिंग लाइफ, जागेगा रोमांस

By: Priyanka Wed, 25 Dec 2019 5:05:53

इन फूलों की मदद से खत्म होगी वैवाहिक जीवन की बोरिंग लाइफ, जागेगा रोमांस

प्रेम और रोमांस के अभाव में जीवन बोर हो जाता है। दिनभर की थकान के बाद शाम को हर व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ हसीन पल गुजारना चाहता है। इसके लिए जरूरी है कि आपके घर का माहौल ऐसा हो जहां प्यार और रोमांस करने का मन करें। ऐसे माहौल को क्रिएट करने में फूल सबसे ज्यादा मदद करते हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बैडरूम डैकोरेशन टिप्स के यहां बता रहें हैं। जो आपके वैवाहिक जीवन में प्यार को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। इन फूलों को यदि आप बैडरूम में लगाएंगी तो आपके वैवाहिक जीवन की बोरिंग लाइफ ख़त्म हो जाएगी।

flowers in house,love in the atmosphere,flowers for love in the atmosphere,household tips,home decor,orchids,lilly,tulips ,घर में लगाएं ये फूल बना रहेगा प्यार का माहोल,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

आर्किड

इस फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। असाधारण बनावट व विविध लक्षणों से सम्पन्न ऑर्किड सम्पूर्ण वनस्पति जगत के सबसे सुंदर फूलों में से एक है। आपको बता दें की यह फूल आपको 25000 तरह की अलग अलग प्रजाति तथा रंग में आसनी से मिल जाएगा। यह फूल न सिर्फ आप दोनों के बीच के प्यार को बढ़ाता है बल्कि आपके बैडरूम को भी आकर्षक बनाता है।

कुमुदिनी (लिली)

लिली फ्लॉवर कई शेड्स में मिलते हैं। आप अपने पसंदीदा कलर और शेड का लिली फ्लॉवर लाकर अपने बैडरूम में लगा सकती हैं। यह फूल आपके वैवाहिक जीवन में रोमांस को बढ़ावा देता है।

flowers in house,love in the atmosphere,flowers for love in the atmosphere,household tips,home decor,orchids,lilly,tulips ,घर में लगाएं ये फूल बना रहेगा प्यार का माहोल,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

गुलाब

गुलाब के फूल को हमेशा में प्रेम का जीवंत प्रतीक माना गया है। माना जाता है की इस फ्लॉवर को बैडरूम में रखने पर आपका रूम न सिर्फ सुंदर लगता है बल्कि यह कपल के बीच भी आकर्षण को बढ़ाता है।

ट्यूलिप

ट्यूलिप का फूल आपके जीवन में रोमांस को बढ़ावा देता है। लाल, गुलाबी तथा पीले कलर के ट्यूलिप के फूल आप अपने बैडरूम में लगाकर उसको आकर्षक बना सकती हैं और अपनी लाइफ में भी रोमांस और प्यार को बढ़ा सकती हैं।

पारिजात का फूल

पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका भी कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे नाइट जेस्मिन और उर्दू में गुलजाफरी कहते हैं। पारिजात के फूल आपके जीवन से तनाव हटाकर खुशियां ही खुशियां भर सकने की ताकत रखते हैं। पारिजात के ये अद्भुत फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह होते-होते वे सब मुरझा जाते हैं। यह माना जाता है कि पारिजात के वृक्ष को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com