इस तरह लगाए घर में पौधे, बढ़ेगी पॉजिटिव एनर्जी

By: Priyanka Thu, 12 Dec 2019 07:14:09

इस तरह लगाए घर में पौधे, बढ़ेगी पॉजिटिव एनर्जी

कई बार हम घर में पौधों को इसलिए लगाते हैं कि उनसे घर में सकारत्मकता और खुशिया आएंगी, लेकिन कई बार पौधे अपना प्रभाव नहीं दिखाते। ऐसा भी होता है कि घर में पौधे लगाने के बाद भी नकारात्मक प्रभाव बढ़ता ही रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पौधों की जगह या दिशा सही नहीं होती। वास्तुशास्त्र में बताए अनुसार पेड़-पौधे लगाते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा का लाभ भी मिलेगा पेड़-पौधों में भी जीवन होता है अतः इनकी जीवंत ऊर्जा का सही प्रयोग हमें स्वस्थ एवं प्रसन्न रख सकता है। हम आपको बताएंगे किस दिशा में कौनसे पौधे लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा-

planting plants,plantation,planting plants will increase positive energy,household tips,home decor,gardening tips,house garden ,गार्डनिंग टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

बालकनी के लिए इन पोधों को चुनें
पूर्वोत्तर दिशाओं की बालकनी पर गुलाब, बेला, चमेली, ग्लेडियोलाई, कॉसमोस, कोचिया, जीनिया, गेंदा और सदाबहार जैसे फूलों के पौधे लगाएं। जगह की कमी हो तो लोहे या सरिये के स्टैंड में लगे गमलों में भी इन्हें लगाया जा सकता है।
ईशान कोण के लिए पौधे
ऊँचे, बड़े, लंबे या घने पेड़ कभी भी पूर्व, उत्तर या ईशानकोण में नहीं लगाना चाहिए। ईशान कोण भगवान के लिए होता है और इस स्थान को हमेशा खाली रखना चाहिए। यहां छोटे पौधे ही लगाएं।

planting plants,plantation,planting plants will increase positive energy,household tips,home decor,gardening tips,house garden ,गार्डनिंग टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

पूर्व एवं उत्तर दिशा के लिए पौधे
पूर्व एवं उत्तर दिशा में केवल हलके, छोटे व कम घने पेड़- पौधे लगाएं, जिससे कि घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा के रास्ते में कोई रुकावट न आए। इन दिशाओं की सकारात्मक बढ़ाने के लिए तुलसी के पौधे लगाएं। तुलसी के आसपास से होकर गुजरने वाली हवा शुद्ध एवं स्वास्थ्यप्रद हो जाती है।
औषधीय पौधे
औषधीय पौधे, जैसे- पुदीना, लेमनग्रास, खस, धनिया, सौंफ, हलदी, अदरक के पौधे आदि की उपस्थिति भी हमेशा आपके तन-मन को ताजगी चुस्ती-स्फूर्ति एवं आरोग्य प्रदान करेगी।
दक्षिण और पश्चिम दिशा दिशा के लिए पौधे
घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में छोटे पौधों को न लगाएं। बड़े या बहुत लंबे पेड़ या पौधे हमेशा आपको अपने घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाने चाहिए। ऐसा करना घर में मौजूद नकरात्मकता को दूर होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com