बागवानी का शौक है तो इन तरीकों की मदद से करे इसे पूरा

By: Priyanka Thu, 14 Nov 2019 8:07:33

बागवानी का शौक है तो इन तरीकों की मदद से करे इसे पूरा

हरे भरे पौधे किसे अच्छे नहीं लगते लेकिन यदि आपके घर में जगह कम है तो कोई बात नहीं। बस थोडी सी समझदारी और थोडी सी मेहनत से आप कम जगह में भी अपना यह शौक पूरा कर सकते हैं। आइये जानते हैं बगीचे लगाने के कुछ अनूठे तरीकों के बारे में...

दीवार पर

अगर कमरे की एक दीवार खाली है तो इसमें पेंटिंग या सजावट का सामान लगाने के बजाये पौधों से सजा सकते हैं। दीवार पर रैक लगाकर छोटी छोटी बोतलों में छोटे पौधे लगायें। मनी प्लांट की लटकती हुई लताएं बहुत आकर्षक लगेंगी।

garden in less space,garden at home,gardening tips,home decor,household tips ,कम जगह में बनाये गार्डन, बगीचा बनाने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स

पौधों का परदा

दीवार या खुली खिडकी के सहारे छोटी छोटी कांच की शीशियों में छोटे पौधे जैसे मनी प्लांट,फोर लीफ प्लांट या घास लगा सकते हैं।इन शीशियों को रस्सीयों से एक के नीचे एक बैंक कर लटका दें। इन्हें लकडी के होल्डर के सहारे भी लटका सकते हैं। पौधों के अनुरूप कई आकार की बोतल भी लटकाई जा सकती है।

होल्डर में लगायें पौधे

घर के अंदर या बाहर की दीवार पर पौधे लगाये जा सकते हैं। इन्हें किसी रैक के बजाये जाली पर रखें।इससे ये सुरक्षित रहेंगे और दिखने में भी आकर्षक नजर आएँगे। इन्हें सिंगल और क्रिस क्रास होल्डर की मदद से भी टांग सकते हैं।

garden in less space,garden at home,gardening tips,home decor,household tips ,कम जगह में बनाये गार्डन, बगीचा बनाने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स

कोने का सही इस्तेमाल

कमरे में ही यदि सीढी हो तो इसके नीचे का हिस्सा शायद ही किसी काम में आता हो। पर पौधे लगाकर इस जगह का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। जगह के अनुरूप टेबल या अलमारी में पौधे लगा सकते हैं।

पक्षियों के लिए लगाए परेण्डा

बग़ीचे की खूबसूरती पक्षियों से ही बढ़ती है। अपने बगीचे में दो-तीन जगह पानी के परेण्डे रखे। ताकि वह पक्षी पानी पिने आये और अपनी चचाहट से आपके घर और बगीचे की रौनक बढ़ाये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com