आँखों में आंसू लाने वाला प्याज, घर की साफ़-सफाई में भी मददगार

By: Megha Mon, 24 Sept 2018 3:43:06

आँखों में आंसू लाने वाला प्याज, घर की साफ़-सफाई में भी मददगार

ज्यादातर लोग प्याज़ का उपयोग आहार के स्वरुप में ही जानते है। जबकि हर घर की रसोई में आसानी से मिलने वाला प्याज सब्जी में तड़का लगाने के अलावा घर की साफ़ सफाई में भी किया जाता है। जी हाँ, आँख में आंसू ला देने वाला यह प्याज आँखों की सफाई के साथ घर की सफाई में भी काम में आता हैं। ऐसे में आज हम आपको प्याज़ का उपयोग घर की साफ़ सफाई में किस तरह से किया जाता है इसके बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में

* किचन की चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के लिए प्याज के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही मिनटों में ये दोनों चीजें चमकने लगेंगी।

* लोहे की चाकू या फिर किसी भी चीज पर अगर जंग लग गया है तो उस पर प्याज रगड़ें। प्याज को सिर्फ 5 मिनट तक लगाने से जंग साफ हो जाएगा।

household tips,onion using,home clean tips,onion juice ,घर की साफ सफाई, प्याज़ का रस, प्याज़, घरेलू उपाय. प्याज के उपाय

* मेटल के किसी बर्तन को साफ करने के लिए पानी में प्याज डालकर उसको पीस लें। फिर इस प्याज के मिश्रण को किसी कपड़ें में लपेट कर मेटल के बर्तन पर लगाएं। ऐसा करने से मेटल के बर्तन चमकदार और साफ हो जाएंगे।

* अगर ग्रिल पर खाने के दाग लग लगए हैं तो उसको साफ करने के लिए उस पर प्याज रगड़ें। ग्रिल साफ हो जाएंगी।

* खाना बनाते अगर आपका हाथ जल गया है तो उस पर प्याज रगड़ें। इसमें एंटीबेकटिरियल गुण होते हैं जो जख्म को संक्रमित होने से रोकता है। इसको लगाने से जलन कम होती है और दर्द से राहत मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com