पुरानी खिडकियों से मिलेगा घर को नया लुक, यहां से ले इसके आइडियाज
By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:14:37
घर को नया लुक देने के चक्कर मे आप कई बार हर चीज बदल देती हैं। यहां तक कि खिड़की, दरवाजे भी नए और स्टाइलिश लगवाते हैं । ऐसे में पुरानी हो चुकी लकड़ी की खिड़कियों को कबाड़ी में बेचने के बजाए आप चाहे तो इनका दुबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं । इससे घर को नया लुक मिलेगा और खिड़कियों का सही इस्तेमाल भी हो पायेगा।
ज्वेलरी होल्डर
अपने बेडरूम की एक तरफ की दीवार पर कीलों की सहायता से खिड़की को टांग दें। खिड़की के पतले फट्टों पर छोटे-छोटे हैंगिंग कील लगा दें। इन कीलों पर चूड़ियां लगाएं। बाकी अंदर की तरफ लगी छोटी छोटी हैंगिंग कील पर आप ईयररिंग्स, मालाएं, नेकलेस टांग सकती हैं।
फैमिली फ़ोटो फ्रेम्स
फोटोस यादों को सजोने के साथ घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। आपके पास भी अपने परिवार और उसके सदस्यों की अलग-अलग फोटो है तो पुरानी लड़की को फोटो फ्रेम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं । खिड़की के दोनों फट्टों को अलग-अलग करके दीवार की दो साइड में लगाएं । अब प्रत्येक फट्टे को फोटोज के हिसाब से बांटकर उनमे फोटोस को फ्रेम करें। दोनों फट्टों को कील की सहायता से टांगे।
बैडरूम वॉल डेकोर
बेडरूम को थोड़ा अलग लुक देने के लिए आप पुरानी हो चुकी लकड़ी की खिड़की का इस्तेमाल कर सकते हैं । बस कमरे के रंग से कंट्रास्ट रंग लेते हुए लड़की को रंगे और बिस्तर के सिरहाने की तरफ वाली दीवार पर ऊपर की तरफ टांगे। इसके बाद खिड़की के नीचे की तरफ पतली सी रेक लगाएं । रैक इस तरह लगाएं जिससे खिड़की और वह एक दूसरे से जुड़े हुए दिखाई दे । अब रैक में आप कोई भी डेकोरेटिंग सामान रख सकते हैं।
बुलेटिन बोर्ड
ऑफिस में आज कौन-कौन सी मीटिंग है, बच्चों के स्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग कब है, रिश्तेदार का जन्म जन्मदिन कब है आदि महत्वपूर्ण बातें अक्सर अगर आप भूल जाते हैं, तो फिर इसमें आपकी मदद कर सकती है पुरानी हो चुकी लकड़ी की खिड़की। खिड़की के पीछे के साइड कार्डबोर्ड चिपकाकर आप उसे बुलेटिन बोर्ड का रूप दे सकते हैं ।जिसे आप किचन के पास वाली दीवार या लिविंग रूम में भी टांग सकते हैं। इस पर महत्वपूर्ण डेट के साथ आप डेकोरेटिंग चीजें भी लगा कर इस बोर्ड को सजा सकते हैं।
कॉफी टेबल
पुरानी कांच लगी खिड़की का उपयोग आप चाहे तो कॉफी टेबल बनाकर भी कर सकते हैं ।अगर आपके पास लकड़ी की कोई टेबल है तो आप उस पर इस लकड़ी की खिड़की को कारपेंटर की मदद से लगवा सकते हैं । खिड़की से बनी है कॉफी टेबल मेहमानों को भी पसंद आएगी।