बारिश के मौसम में घर को रखना है सीलन से दूर तो अपनाये ये तरीके

By: Megha Fri, 03 Aug 2018 5:32:21

बारिश के मौसम में घर को रखना है सीलन से दूर तो अपनाये ये तरीके

बारिश का मौसम बीमारियों के साथ साथ बहुत सी समस्या को अपने साथ लेकर आता है। ऐसे में घरो की दीवारे,छत के किनारे, रसोई या बाथरूम सभी जगह सीलन आने लग जाती है। जिसकी वजह से बदबू आने लगती है और साथ ही बीमारियाँ फैलने का डर बना रहता है। साथ ही घर की सुन्दरता तो खराब होती है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी खराब होने डर बना रहता है लेकिन कुछ तरीके ऐसे होते जिनकी वजह से आप इनसे छुटकारा पा सकती है तो आइये जानते है इस बारे में....

* लकड़ी का फर्नीचर हो या घर के खिड़की-दरवाजे, बारिश के कारण फूल ही जाते हैं। इससे उन्हें खोलना-बंद करना भी मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए उनपर वैक्स-पॉलिश करवाएं।

* सोने से पहले बाथरूम और टॉयलेट के कोनों में ब्लीचिंग पाउडर का छुड़काव करें। इससे सीलन की बदबू और फंगस सुबह तक दूर हो जाएगी।

monsoon care tips for home,home tips,household tips,home care tips ,घर की सीलन,घर की सीलन दूर करने के उपाय,हाउसहोल्ड टिप्स

* जब भी धूप निकलें गद्दे, चादरें, तकिए और कुशन आदि धूप में रखें। इससे सीलन की बदबू दूर हो जाएगी।

* सब्जियों को धोकर जिप-लॉक पाऊच में डालकर ही फ्रिज में स्टोर करें। इससे वह बारिश के मौसम में भी फ्रैश रहेगी।

* चीनी और नमक को गिलास-जार में रखें। कुकीज, नमकीन, चिप्स आदि ब्लॉटिंग पेपर में लपेट कर कंटेनर में रखें।

*गेंहू, चावल और दालों के डिब्बों में एक कपड़े की पोटली में सूखी नीम की पत्तियां व कपूर डालकर ढक्कन अच्छे से बंद करें। इससे उसमें कीड़ें नहीं पड़ेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com