आपने सिरका तो देखा ही होगा, जिसे अधिकतर खाने का स्वाद बढाने के काम में लिया जाता हैं। अधिकाँश घरों में सिरका मिल ही जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह सिरका किचन ही नहीं बल्कि कई और कामों को आसान बनाने के काम में भी आता हैं। जी हाँ, घर के ऐसे कई छोटे-छोटे काम या परेशानियाँ होती हैं जिन्हें सिरका की मदद से आसान बनाया जा सकता हैं। आज हम आपको सिरका से जुडी जानकारी बताने जा रहे हैं कि किस तरह से इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आइये जानते है इसके बारे में।
* जिद्दी दाग हटाए
अक्सर हल्के रंग वाले कपड़े पसीने से खराब हो जाते हैं और हगरे रंग के दाग पड़ जाते हैं। ऐसे कपड़ों को धोने से पहले उनपर सिरका छिड़क दे। ऐसा करने से दाग आसानी से निकल जाएगा।
* फूलों में ताज़गी बनाए
फूलदान में रखे असली फूल अक्सर मुरझा जाते हैं। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक फ्रैश रखने के लिए 1 चम्मच सिरका फूलदान में डालकर रखे। इससे फूल ताजा रहेगे।
* चीटियों को भगाए
अगर किसी वजह से घर के आसपास या कोने में चीटियां इकट्ठी हो जाए तो सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर उस जगह पर छिड़के। इससे चीटियां तुरंत भाग जाएगी।
* फ्रिज की सफाई
फ्रिज में कई बार अजीब सी बदबू आने लगती है। उस बदबू से छुटकारा पाने के लिए पानी और सफेद सिरके को मिला कर पेस्ट तैयार करें और इससे फ्रिज की सफाई करे। आप चाहे तो किचन की सफाई के लिए भी इस पैस्ट को इस्तेमाल कर सकते है।
* फर्श चमकाए
पानी वाली बाल्टी में सिरका मिलाकर उस पैस्ट से फर्श साफ करे। इसके बाद साफ पानी से फर्श को धोए। इससे फर्श पर लगे सभी दाग-धब्बे दूर होगे और फर्श चमक जाएगा।