इस तरह से करें लिविंग रूम की सजावट, छोटी जगह में भी मिलेगा स्पेस
By: Priyanka Mon, 09 Dec 2019 4:33:03
घर के बैठक के कमरे (लिविंग रूम) को सर्दियों के अनुकूल बना लें और इसमें मौसम के अनुसार बदलाव करें, ताकि सर्दियों में आपको बैठक कमरे में गर्माहट का आहसास हो और घर आने वाले मेहमान भी आपके लिविंग रूम की तारीफ करें। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने लिविंग रूम की स्पेस को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में ले सकते है...
फ़र्श का इस्तेमाल
फ़र्श पर मेहमानों के बैठने के लिए जगह बनाएं। फ़र्श पर फ़्लोर कुशन या मोटा कार्पेट बिछाएं। सबसे पहले आप ही फ़र्श पर बैठने की शुरुआत करें, ताकि आपके मेहमानों को बैठने में हिचक न महसूस हो।
एंट्रेस वाॅल का उपयोग
बेतरतीबी से बिखरी चाबियां, मैग्जीन्स और बिखरे शूज़, दिमाग और इंप्रेशन दोनों ही खराब कर देते हैं। इसके लिए एंट्रेस वाॅल का उपयोग एक पतले कंसोल टांगने के लिए करें, जिसमें पुराने अखबार और मैग्जीन्स को स्टोर किया जा सके। इसमें आपके खजाने से निकली कुछ खूबसूरत कलाकृतियों को भी जगह दें। इसी तरह एक लम्बी बैंच रखकर बैठने की जगह बनाएं और उसके नीचे शू रैक बना दें।
बहुत हैवी फर्नीचर न रखें
छोटे ड्राइंग रूम में कभी भी हैवी फर्नीचर न रखें। इससे आपका लिविंग रूम भरा हुआ लगता है। ऐसे में जगह बनने का तो सवाल ही नहीं उठता है। इसलिए छोटे लिविंग रूम में हल्का फर्नीचर ही रखें।
विंडो सीट
यदि आपके कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं, तो आप खिड़की के पास ही सीटिंग एरिया बना सकते हैं। इससे आपको व्यू भी अच्छा मिलेगा, हवा भी अच्छी आएगी और जगह का सही इस्तेमाल भी हो जाएगा। खिड़की के क़रीब सिटिंग अरेंजमेंट करने के लिए बहुत ज़्यादा ख़र्च करने की ज़रूरत नहीं है। स्लाइडर के पास कुशन्स रखकर आप ख़ूबसूरत सिटिंग एरिया तैयार कर सकते हैं।
पूफ़
पूफ़ और ओटमैन्स एक आदमी के बैठने के लिए अच्छे विकल्प हैं। यह आपके लिविंग एरिया का ज़्यादा हिस्सा भी कवर नहीं करते। जब इस्तेमाल में न हों, तो इन्हें आप टेबल के अंदर भी रख सकते हैं। चटक रंग वाले या अपने कमरे के कॉन्ट्रास्टिंग शेड का सीटिंग चुनें।