तरह-तरह की रोशनी से रोशन रहे आपका आशियाना, जानें 5 लाइटिंग ट्रेंड के बारे में

By: Priyanka Mon, 11 Nov 2019 6:32:43

तरह-तरह की रोशनी से रोशन रहे आपका आशियाना, जानें 5 लाइटिंग ट्रेंड के बारे में

घर का हर एक हिस्सा खास होता है। चारों ओर से हर कोने में रोशनी आए और हर कमरा जवां-जवां लगे तो घर की रौनक बढ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि हर कमरे में लाइटिंग अच्छी तरह से होनी चाहिए। अच्छे लाइटिंग अरेंजमेंट से आप मिनटों में अपने घर की खूबसूरती निखार सकते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग तरह की लाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं। आजकल बाजार में तरह तरह की लाइट्स उपलब्ध है, आईये जानते हैं, किस तरह के लाइट्स आपको खरीदनी चाहिए जो आपके पूरे घर को रोशन करे और घर को अच्छा लुक भी दे...

5 lighting trends,home decor,house hold tips,household,home decor tips,lighting trends ,लाइटनिंग  टिप्स, होम डकार, हाउसहोल्ड टिप्स

रिफ्लेक्टेड लाइट्स-

डायरेक्ट लाइटिंग का कॉन्सेप्ट अब खत्म हो रहा है। इन दिनों रिफ्लेक्टेड लाइट्स का क्रेज है। यानी लाइट सीधी आंखों में न पड़े। इस लाइट से डार्क कॉर्नर्स के सिंपल दिखते ऑब्जेक्ट्स भी हाइलाइट हो जाते हैं।

हैंगिंग लाइट्स


महलों और राजघरानों की सीलिंग ऊंची होती थीं जिस वजह से हैंगिंग लाइट्स और हैंगिंग पंखे लगते थे। अब केवल एंटीक आंबियंस के लिए डाइनिंग टेबल पर या सेंटर टेबल पर हैंगिंग लाइट्स लगा सकते हैं।

5 lighting trends,home decor,house hold tips,household,home decor tips,lighting trends ,लाइटनिंग  टिप्स, होम डकार, हाउसहोल्ड टिप्स

डिफ्यूजर लाइट्स

पूरी दुनिया में इनका क्रेज बढ़ रहा है। इन्हें ढकी हुई लाइट्स कहा जा सकता है क्योंकि ये सीधी आंखों पर नहीं पड़तीं। ये डुअल परपज लाइट्स हैं जो लाइटिंग के साथ-साथ घर में खुश्बू भी फैलाती हैं

ओवरसाइड पेंडेंट्स

भारत में यह नया ट्रेंड है लेकिन बाहर के देशों, खासतौर पर यूरोपियन देशों में ओवरसाइड पेंडेंट्स बहुत पॉपुलर हैं। जिस साइज में फर्नीचर्स या टेबल्स हैं, उससे डबल-ट्रिपल साइज में लोग लाइट्स लगाते हैं।

स्पॉट लाइट्स


घर की लॉबी या लिविंग के लिए स्पॉट लाइट्स को भी चुना जा रहा है। खास दीवार, मिरर या पेंटिंग को हाइलाइट करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। कई पैटर्न्स, डिजाइन और साइज में ये मिलती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com