हर लड़की की पसंद बन रही स्टेटमेंट ज्वेलरी, जानें खासियत

By: Priyanka Thu, 13 Feb 2020 5:50:46

हर लड़की की पसंद बन रही स्टेटमेंट ज्वेलरी, जानें खासियत

ज्वेलरी को लेकर पिछले कुछ समय में गर्ल्स की पसंद बहुत बदल गई है। अब ट्रेडिशनल ज्वेलरी की जगह स्टेटमेंट ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है। इनकी खासियत होती है कि इसे किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। ये जूलरी हल्की तो होती ही है और पहनने में भी आरामदायक होती है और संभालने में भी। इन दिनों स्टेटमेंट ज्वेलरी का फैशन है, हर लड़की इनको पसंद कर रही है। आईये जानते है स्टेटमेंट ज्वेलरी के बारे में-

statement fashion jewellery,fashion jewellery,fashion trends,trendy statement jewellery,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्टेटमेंट ज्वेलरी

मिरर नेकलेस

ड्रेस चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न, स्टेटमेंट नेकलेस के रूप में, इसमें मिरर का इस्तेमाल बेहद खूबसूरत लगता है। इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में भी है। मैटल बेस पर बना स्पार्की और शाइनी नेकलेस हर उम्र की लेडीज़ की पहली पसंद है। मिरर जूलरी कैरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट में मिरर वर्क ना हो।

हल्के एंकलेट


इस तरह के एंकलेट पतले और वज़न में हल्के होते हैं। इन्हें सूट, साड़ी, स्कर्ट के अलावा जींस पर भी पहना जा सकता है। लटकन पसंद नहीं है तो साधारण डोरी की तरह या पत्ते के डिजायन वाले एंकलेट भी ले सकती हैं। आजकल स्टेटमेंट पायल भी आती हैं, जिस पर आपके मिजाज से मेल खाते शब्द लिखे होते हैं। इन्हें चुनकर अपनी पसंद की धाक जमाइए।

statement fashion jewellery,fashion jewellery,fashion trends,trendy statement jewellery,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्टेटमेंट ज्वेलरी

ओवरसाइज्ड हूप

सिल्वर, गोल्डन और कॉपर पर बने हूप इयरिंग्स हमेशा से फैशन का हिस्सा रहे हैं। लेकिन, इन दिनों ओवरसाइज्ड हूप इयरिंग्स फैशनिस्ता का स्टाइल बन चुके हैं। पूरा फेस कवर कर लेने वाले इन इयरिंग्स के साथ कोई दूसरी जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होती।

डेलिकेट नेकलेस और थ्री फिंगर रिंग्स

नाजुक नेकलेस अधिक पसंद किए जाते हैं। इन्हें टॉप, शर्ट, वैस्टर्न और इंडियन ड्रेसेज़ के साथ भी पहना जा सकता है। आजकल लेयर्ड नेकलेस भी काफ़ी चलन में हैं। मानसून और गर्मी के मौसम में इनका काफी प्रयोग किया जाता है। कॉकटेल पार्टी के लिए थ्री फिंगर रिंग्स सबसे ज्यादा पहनी जाती है। फिंगर को बोल्ड लुक देने वाली थ्री फिंगर रिंग में इन दिनों पर्ल, स्टोन और डायमंड ट्रेंड में है। इस रिंग में ट्रेडिशनल डिजाइन्स भी मार्केट में अवेलेबल हैं।

जिग जेग शेप जूलरी

यूनिक लुक पसंद करने वाली गर्ल्स के लिए जिग-जेग शेप जूलरी परफेक्ट ऑप्शन है। इस स्टाइल में नेकलेस, इयरिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट और एंकलेट की कई खूबसूरत डिज़ाइन मार्केट में मौजूद है जो कॉलेज गर्ल्स को खासी पसंद आ रही है। मैटेलिक आउटफिट्स के साथ ये जूलरी बहुत ट्रेंडी लगती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com