इन स्मार्ट टिप्स की मदद से करें घर में काम आने वाले उपकरणों की सफाई
By: Priyanka Wed, 04 Dec 2019 11:30:31
साफ-सुथरा घर किसे पसंद नहीं होता है पर क्या आप जानते हैं घर की हर चीज को साफ करने का अपना एक तरीका होता है? घर की हर चीज़ को एक ही तरीके से साफ नहीं किया जा सकता है और हर चीज़ को साफ़ करने का एक समय होता है। घर में कई तरह की चीजें होती हैं जो अलग-अलग धातुओं और मटीरियल से बनी होती हैं ऐसे में यह ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है की किस चीज़ को किस तरीके से और कब साफ़ किया जायेगा।जानिए कब और कैसे करें ऐसे घरेलू उपकरणों की सफाई।
राइस कुकर और कटिंग बोर्ड की सफाई
राइस कुकर को इस्तेमाल के बाद तुरंत धोना चाहिए। कुछ मॉडल्स में रिमूवेबल इनर लिड होती है, जो चावल पकाने के दौरान स्टार्च खींचती है। इसी तरह कटिंग बोर्ड को भी जितनी बार इस्तेमाल करें उतनी बार धोना चाहिए। डिश वॉशर नहीं है तो पानी की तेज धार के नीचे इसे साबुन और स्क्रब से साफ करना चाहिए। बोर्ड लकड़ी का है तो 25 प्रतिशत विनेगर और 75 प्रतिशत पानी के घोल से साफ किया जा सकता है।
ह्युमिडिफायर की सफाई
ह्युमिडिफायर को हर तीसरे दिन साफ कर सकते हैं। कूल मिस्ट ह्युमिडिफायर है तो पानी की स्टोरेज स्पेस को हर तीसरे दिन साफ करना चाहिए। पानी की जगह विनेगर भी लिया जा सकता है। साबुन की जरूरत नहीं है। बत्ती को साफ करने के लिए उसे ठंडे पानी में 20 मिनट के लिए गला कर रखें। इस्तेमाल करने से पहले सूखने दें। हर छ महीने बाद बत्ती बदल सकते हैं।
माइक्रोवेव की सफाई
माइक्रोवेव हफ्ते में एक बार साफ करना चाहिए। इसमें मौजूद खाने के छोटे टुकड़े ओवरहीटिंग और अन्य नुकसान करते हैं। कटोरे में पानी भरकर हाइ पर माइक्रोवेव करें। स्टीम से आसपास चिपका खाना निकल जाता है। इसके बाद सूखे पेपर टॉवेल से पोंछ सकते हैं।
वॉशिंग मशीन की सफाई
महीने में एक बार साफ किया जा सकता है। लिड और दरवाजा खुला रखने से नमी निकलती है। फ्रंट लोड है तो रबर डोर सील के पीछे सफाई करना जरूरी है। नियमित सफाई से बैक्टिरिया नहीं पनपेंगे।
एयर प्यूरिफायर की सफाई
एयर प्यूरिफायर का फिल्टर कब बदलना है यह उसके मॉडल पर निर्भर करता है। फाइबर ग्लास फिल्टर को हर दो से चार हफ्ते में वैक्यूम कर सकते हैं या पानी से साफ कर सकते हैं। रिप्लेस करने से पहले इसे पूरी तरह सूखने देना चाहिए। हर छ महीने में फिल्टर रिप्लेस किया जा सकता है।