रोशनी से बढ़ता हैं घर का आकर्षण, जानें किस तरह बढ़ाए इसे

By: Priyanka Tue, 24 Dec 2019 3:29:59

रोशनी से बढ़ता हैं घर का आकर्षण, जानें किस तरह बढ़ाए इसे

घर की सजावट घर या कमरे में रोशनी बहुत जरूरी है। कम रोशनी न केवल घर की सजावट को कम करती है बल्कि रहने वाले सदस्यों की सेहत को भी हानि पहुंचाती है। कम रोशनी वाले कमरों हमारी आखों पर जोर पढ़ता है, जिससे आखें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। ऐसे में घर के हर कमरे में जरूरी मात्रा में लाइट का होना बहुत आवश्यक है। हम आपको बताएंगे आप अपने घर में रोशनी कैसे बढ़ा सकते हैं।

tips to increase lights in house,lights in house,lighting in house,household tips,home decor ,लाइट्स इन हाउस, घर में रौशनी, हाउसहोल्ड टिप्स

-बड़े कांच का अगर खूबसूरती से किया जाएं तो आसानी से आप कमरे में रोशनी बढ़ा सकते हैं। शीशे के रिफ्लेक्शन से कमरे में लाइट अधिक लगती है। ये शीशा घर के बरामदे में या खुली सीढ़ियों की दिवार पर लगाया जाना चाहिए।
-कमरों में सफेद रंग की दीवारें या ऑफ व्हाइट रंग के पर्दे न केवल कमरे को रोशनदार बनाते हैं बल्कि इसे बड़ा लुक देने में भी मदद करते हैं। सफेद रंग प्रकाश को फैलता है इसलिए सफेद दीवारों अन्य रंगो की बजाए ज्यादा लगती है।
-कमरे के उस हिस्से में जिधर अंधेरा अधिक लगे, वहा पर हरे रंग का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे हिस्से में पौधे रख सकते है जिससे कमरे में लाइट का

tips to increase lights in house,lights in house,lighting in house,household tips,home decor ,लाइट्स इन हाउस, घर में रौशनी, हाउसहोल्ड टिप्स

-बैलैंस बना रहेगा। इसके लिए हरे रंग के परदे भी बाजार में मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं।

-नेट व शीर कर्टन बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे कमरे में आने वाली रोशनी बढ़ जाती है। नेट से रोशनी छनकर घर में आती है, जिससे घर बहुत सूंदर और सुकून देने वाला लगता है।

-घर में बहुत अधिक फर्नीचर या सामान न रखें। जिस कमरे में अंधेरा ज्यादा हो उसमें तो कम से कम फर्नीचर रखें जिससे स्पेस और लाइट अधिक महसूस हो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com