घर की नेम प्लेट डालती है मेहमानों पर अच्छा इम्प्रेशन, बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

By: Priyanka Wed, 04 Dec 2019 11:32:58

घर की नेम प्लेट डालती है मेहमानों पर अच्छा इम्प्रेशन, बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप नए घर में रहने के लिए जाने वाले हैं या आपका नया मकान बनकर तैयार हो जाता है, तो ज़ाहिर सी बात है आप सबसे पहले अपने घर का कोई नाम रखने और नेम प्लेट बनाकर घर के बाहर लगाने के बारे में सोच रहे होंगे । जब भी कोई मेहमान व अन्य व्यक्ति आपके घर आता हैं, तो सबसे पहले उसकी नजर नेम प्लेट पर ही जाती है। नेम प्लेट ही वह चीज होती है जो घर के इंटिरियर का पहला इम्प्रैशन देती है। यहां तक की आपके व्यक्तित्व के बारे में भी काफी कुछ बता देती है, इसलिए इसका चुनाव सोच-समझकर किया जाना चाहिए। आईये हम आपको बताते हैं घर की नाम प्लेट बनवाते समय किन बातों का रखें ध्यान-

home name plate,tips to make home name plate,designer home name plates,household tips,home decor ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, घर की नाम प्लेट बनवाते समय रखे इन बातो का ध्यान

क्वालिटी

हमेशा अच्छी क्वालिटी के नेम प्लेट का ही चुनाव करें, क्योंकि दरवाजे व बाहर लगे मेनगेट को बार-बार खोलने व बंद करने का काम पड़ता हैं। ऐसे में यदि नेम प्लेट मजबूत न हो तो जल्द ही टूट सकता है।

डिज़ाइन

घर के मुख्य दरवाजे के डिज़ाइन और साइज के अनुसार ही नेम प्लेट का साइज और आकार चूनें। ऐसा न हो कि दरवाजे व जिस दीवार पर नेम प्लेट लगवा रहे हो, वहां वह बहुत ज्यादा छोटा या बड़ा दिखें।

home name plate,tips to make home name plate,designer home name plates,household tips,home decor ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, घर की नाम प्लेट बनवाते समय रखे इन बातो का ध्यान

लुक

इन दिनों तरह-तरह के नेम प्लेट बाजार में मिल रहे है। अपने घर को आप कैसा लुक देना चाहते हैं उसी अनुसार नेम प्लेट का चयन करें, जैसे अगर ट्रडिशनल लुक रखना चाहते हैं तो वुडन या स्लेट का बना नेम प्लेट चुन सकते है, वरना एक्रेलिक, स्टील, एल्युमिनियम, ब्रास, सिरेमिक, ग्रेनाइट आदि में से भी कोई एक चुन सकते है।

फॉन्ट

नेम प्लेट पर जो भी नाम लिखा रहे है उस पर भी ध्यान दें। नेम प्लेट बहुत ज्यादा भरा हुआ व खाली न लगें। नाम छोटा हो तो फॉन्ट साइज को बड़ा रखें।
शेप

दरवाजे की डिजाइन व शेप को भी ध्यान में रखकर नेम प्लेट का शेप चुनें, जैसे रैक्टेंगल, ओवल आदि। नेम प्लेट के फॉन्ट्स औए रंग ऐसे होना चाहिए, जिन्हें आसानी से किसी भी उम्र का व्यक्ति पढ़ सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com