कहीं सफाई की वजह से तो नहीं आ रही घर में वापस धूल, रखें इन बातों का ध्यान

By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:01:56

कहीं सफाई की वजह से तो नहीं आ रही घर में वापस धूल, रखें इन बातों का ध्यान

आप भी सोचती होगी कि आप रोज रोज घर की डस्टिंग करती है लेकिन ना जाने कहां धूल फिर से वैसी की वैसी ही जाती है । और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है । हो सकता है आप भी धूल झाड़ते वक्त ऐसी कुछ गलतियां कर रही हैं जिससे धूल को वापस बुला रही है ।इसलिए डस्टिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें-

dusting the house,tips of dusting,dusting,follow these tips while dusting the house,household tips,home decor tips,cleaning house ,घर की डस्टिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें , दुस्तिंग करने के सही तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

डस्टिंग के बाद वैक्यूम करें

अक्सर लोग सफाई करते समय सिर्फ डस्टिंग कर के ही संतुष्ट हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि उनका घर साफ हो चुका है। लेकिन बता दें कि डस्टिंग करने के बाद अपने घर को वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें। क्योंकि डस्टिंग करने से धूल मिट्टी फ्लोर पर ही रह जाती है। जिससे कई तरह की बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं।

फफूंदी पर ध्यान दें

फफूंदी कई प्रकार की होती हैं। एक्सपर्ट की मानें तो फफूंदी साफ करते समय कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। फफूंदी को गर्म पानी के साथ डिटर्जेंट से साफ करना चाहिए। फफूंदी को पूरी तरह खत्म करने के लिए साफ करने के बाद डिसइंफेक्टेड जरूर डालें।

किचन के समान को साफ करना न भूलें

आम तौर पर लोग सफाई तो कर लेतें हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि आप जिस चीज से सफाई कर रहे हैं वो कितना साफ है। घर की सफाई के साथ आपको डस्टिंग करने वाले कपड़े को समय पर बदलते रहना चाहिए, पोछे को हमेशा धोकर सूखा कर ही रखें, अपने माइक्रोवेव को साफ कपड़े से गीला करके रोजाना साफ करें, सिंक को हल्के गर्म पानी से समय-समय पर वॉश करते रहें। ताकि बैक्टीरिया आपकी सेहत को नुकसान न पहुंचा सकें।

dusting the house,tips of dusting,dusting,follow these tips while dusting the house,household tips,home decor tips,cleaning house ,घर की डस्टिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें , दुस्तिंग करने के सही तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

जल्दबाजी में सफाई ना करें

आजकल भाग दौड़ भरे जीवन में समय ना होने की वजह से लोग हर काम जल्दी-जल्दी करना चाहंते हैं। लेकिन जल्दबाजी में घर की सफाई करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। क्योंकि जर्म्स और बैक्टीरिया को पूरी तरह से साफ करने के लिए सभी सेनिटाइजर और डिसइंफेक्टेड को कम से कम 60 सेंकेंड से 10 मिनट तक छोड़ना जरूरी होता है। क्योंकि स्प्रे करते ही वॉश करने से जर्म्स रह जाते हैं।

धूप के समय खिड़की धोएं


अक्सर देखने को मिलता है कि लोग धूप में घर की खिड़कियां धोते हैं। लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो खिड़कियों को धूप में धोने के बजाए शाम के समय ही धोना चाहिए। क्योंकि धूप पानी को जल्दी सूखा देती है। जिस वजह से शीशे पर धारियां पड़ जाती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com