इन बातों का ध्यान रख खरीदें नया फ्रिज, अपनी जरूरत के अनुसार कर सकेंगे सही चुनाव

By: Priyanka Tue, 28 Jan 2020 4:54:04

इन बातों का ध्यान रख खरीदें नया फ्रिज, अपनी जरूरत के अनुसार कर सकेंगे सही चुनाव

आज के समय में हर घर में फ्रिज का प्रयोग किया जा रहा है।हमारी सभी जरूरतों में ही एक रेफ्रीजिरेटर भी है। रेफ्रीजिरेटर के द्वारा ही खाना और सब्जिया ताज़ी रहती हैं, आज बाजार में बहुत से सिंगल डोर और डबल डोर फ्रिज उपलब्ध है। लेकिन फ्रिज खरीदना काफी मुश्किल काम है। जब स्टोर पर पहुंचते हैं, तो असंख्य विकल्प देखकर हैरान और असंजस में पड़ जाते हैं कि क्या खरीदें और क्या नहीं।कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख सही ऑप्शन चुन सकते हैं। इन बातों का रखें विशेष ध्यान।

buying a fridge,tips to buy a fridge,refrigerator,things to remember while buying a fridge,household tips,home decor tips ,फ्रिज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान , फ्रिज खरीदने के टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

क्षमता

फ्रिज खरीदते समय सबसे पहले अपने परिवार का साइज (सदस्यों की संख्या) और रोज की जरूरत ध्यान में रखें। उसी हिसाब से आप रेफ्रिजरेटर के साथ जाएं, जो आपकी सारी जरूरतें पूरी करता हो। आपके फ्रिज की क्षमता दो भागों में बंट जाती है। यह है कुल क्षमता और आपके इस्तेमाल करने की क्षमता।

स्पेस

सबसे पहले यह मेजर कर लें कि आपके पास फ्रिज रखने के लिए कितना स्पेस अवलेवल है। उसके बाद ही फ्रिज का साइज डिसाइड करें। स्पेस मेजर किए बगैर फ्रिज खरीदने पर बाद में उसके रखने का प्रॉब्लम हो सकता है।

बिजली की बचत का ख़्याल रखें

फ़्रिज ख़रीदते वक़्त बिजली की बचत पर भी विशेष ध्यान दें। इसके लिए फ़्रिज के दरवाज़े पर लगे स्टार्स को देखें। फ़्रिज पर जितने ज़्यादा स्टार्स होते हैं, उतनी ज़्यादा वो बिजली की बचत करता है। ऐसे फ़्रिज का चुनाव कर आप बिजली की बचत कर सकते हैं।

buying a fridge,tips to buy a fridge,refrigerator,things to remember while buying a fridge,household tips,home decor tips ,फ्रिज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान , फ्रिज खरीदने के टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

सस्ता मॉडल खरीदने के पहले सोचें

अगर आप सस्ता या पुराना मॉडल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ध्यान दें कि ये मॉडल्स एनर्जी एफिसिएंसी के मामले में 20 प्रतिशत कम होते हैं। अगर मॉडल आपके बजट में मिल रहा है और आपने खरीदने का पूरा मन बना लिया है तो एक बार फ्रिज की “एनर्जी स्टार” रेटिंग चेक कर लें।

फ़ीचर्स और वारंटी

कई सारे नए और आधुनिक फ़ीचर्स से लेस फ़्रिज बाज़ार में उपलब्ध हैं। कुछ में तापमान को ख़ुद अडजेस्ट करना पड़ता है, तो कुछ औटोमैटिक होते हैं, जिसमें तापमान अपने आप अडजेस्ट हो जाता है। इसी तरह कुछ में बाहर की ओर नल लगा होता है जिससे आप पानी का ग्लास भर सकते हैं; इसके लिए आपको फ़्रिज खोलने की भी ज़रूरत नहीं। फ़्रिज ख़रीदते वक़्त उसकी वॉरंटी, गारंटी और अन्य नियम और शर्तों पर भी ध्यान देना ज़रूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका फ़्रिज सालों-साल चले, तो अच्छी और विश्वसनीय कंपनी का रेफ़्रिजरेटर ही ख़रीदें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com