अपने बाथरूम को चमकाएं इन 4 घरेलू टिप्स की मदद से

By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 6:13:20

अपने बाथरूम को चमकाएं इन 4 घरेलू टिप्स की मदद से

बाथरूम आपके घर की वो जगह होती है जहां आप रोज जाते हैं और वो भी सुबह सुबह।सोचिये सुबह सुबह ही अगर आपको आपका बाथरूम अव्यवस्थित लगे तो आपके दिन की शुरूआत ही नकारात्मकता से होगी। साथ ही अगर बाथरूम में गीलापन या गंदगी है तो मच्छरों के पैदा होने की संभावना भी बनी रहती है। इसलिए बाथरूम का स्वच्छ होना आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। आईये कुछ छोटी-छोटी चीजों के बारे मे जिनका ध्यान रखकर आप अपने बाथरूम को चमका सकते हैं।

organized bathroom,tips to organize bathroom,home decor,household tips,bathroom decor tips ,व्यवस्थित बथरूम, बाथरूम, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स

पानी इकट्ठा नहीं होने दें

बाथरूम में पानी इकठ्ठा होने से कई तरह के मच्छर पैदा हो सकते हैं।गीलेपन से आपके बाथरूम का फ्लोर तथा दीवारों में सीलन व बदबू आने लगती है। जब भी आप बाथरूम का प्रयोग करें उसे वाइपर या झाडू से साफ कर दें।

बाथरूम कॉर्नर:

आजकल बाथरूम में कई आकार के बाथरूम कॉर्नर मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके आप साबुन,शैम्पू आदि चीजों को व्यवस्थित रूप से रख सकते हैं।

organized bathroom,tips to organize bathroom,home decor,household tips,bathroom decor tips ,व्यवस्थित बथरूम, बाथरूम, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स

डस्टबिन रखें

बाथरूम में एक साफ डस्टबिन रखें।ध्यान रखें डस्टबिन ढक्कन वाला हो।डस्टबिन को रोजाना साफ करेंगे तो बाथरूम में गंदगी और बदबू नहीं रहेंगे।

टाईल्स को रोज साफ करें

बाथरूम की टाईल पानी और साबुन से पीली होने लगती है।बाजार में कई तरह के टायलेट क्लीनर आते हैं,उनसे आप अपने बाथरूम का पीलापन साफ कर सकते हैं।

वेंटिलेशन


बाथरूम मे हवा आने जाने के लिए छोटी खिड़की होनी चाहिये,आप इसके लिए बाथरूम में एक्जास्ट फेन भी लगा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com