इन चीजों की मदद से इस बार गणेशोत्सव पर बनाएं इकोफ्रेंडली गणेश जी
By: Megha Fri, 07 Sept 2018 1:42:35
हर साल की तरह ही इस साल भी गणेशोत्सव Ganesh Chaturthi की तैयारिया बहुत जोरो शोरो से चल रही है। सभी अपने घर में गणेश चतुर्थी के पर्व को पहले से अलग बनाने की कोशिश में लगे हुए है। ऐसे में जो लोग पर्यावरण के प्रति सचेत है वो तो इकोफ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति से घर को सजा रहे है लेकिन जिन लोगो को नही पता ही उन लोगो को आज हम बतायेंगे इकोफ्रेंडली गणेश जी कौन कौन सी मूर्ति है जिन्हें वे अपने घर में सजा सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में...
* चावल के एकदंतधारी
इस बार गणेश चतुर्थी पर बनाएं चावल के गणपति, मूर्ति न सही एक चौकी पर गणपति ही सही। अपने घर में एक चौकी पर अपने हाथों से चावलों को डाल कर गणपति का रूप दें। इसी का पूजन करें। जब आप इनका विसर्जन करेंगे, तो यह वातावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
* मिट्टी के गजानन
गणेश चतुर्थी पर मिट्टी के गजानन बनाना भी बुरा नहीं है। गणेश चतुर्थी पर बनाई यह मूर्ति नदी को प्रदूषित नहीं करेगी और आप बप्पा की इस सुंदर संसार संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अपनी परम्पराएं भी निभा पाएंगे।
* फूलों से बनाये बप्पा को
अगर आप चावलों के गणपति नहीं बनाना चाहते तो बप्पा के स्वरूप को फूलों से भी बना सकते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा उपाय है, जो गणेश चतुर्थी पर एक ही दिन के लिए बप्पा को स्थापित करते हैं। फूलों से तैयार गणपति का पूजन करने के बाद आप चाहें तो इन्हें गमलों में रख दें। जब यह फूल जब मिट्टी के साथ मिलेंगे तो नए पौधे बन जाएंगे।
* फिशफूड से भी बनाये बप्पा को
गणेश चतुर्थी पर एक अच्छा उपाय यह होगा कि आप फिशफूड से बप्पा बनाएं। जब आप गणपति बप्पा का विसर्जन करेंगे तो आप आराम से इन्हें नदी या फिर नहर में विसर्जित कर सकते हैं। इससे आप एक साथ दो अच्छे काम कर सकते हैं, एक तो मछलियों को खाना दे सकते हैं और दूसरा नदी या नहर को प्रदूषित होने से भी बचा सकते हैं।