नए घर में शिफ्ट होते समय अपने पास जरूर रखे ये 5 चीजें, आएगी बहुत काम

By: Priyanka Thu, 21 Nov 2019 3:32:09

नए घर में शिफ्ट होते समय अपने पास जरूर रखे ये 5 चीजें, आएगी बहुत काम

नए घर में जाने की खुशी आपके चेहरे पर साफ नज़र आ रही है। आप प्रवेश करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों को जमा कर चुके हैं और भुगतान का चेक भी दे चुके हैं। अब इतज़ार है तो बस उस सपनों से भरे घर में कदम रखने का। हंसते-मुस्कुराते आपने अपने सारे सामान को पैक कर लिया है किंतु क्या आपने इनमें उन जरूरी चीज़ों को भी जोडा है जिनकी जरूरत आपको अपने नए घर में पड़ने वाली है। आपकी मदद करने के लिए हम आपको ऐसी 5 जरूरी चीजों के बारे में बतायेगे जो नए घर में शिफ्ट होते समय आपके लिए जरूरी होंगी।

things to keep while shifting to a new house,tips to shift a new house,household tips,home decor tips ,जरूरत की चीजे जो रखे नए घर में शिफ्ट होते समय, होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स

औज़ार

नए घर में मौजूद पुरानी कीलों को निकालने व अपनी वस्तुओं को टिकाने के लिए आपको पेचकश, हथौडा, टेप व पानों की जरूरत पड़ सकती है। आपको इन चीज़ों का सही इस्तेमाल भी आना चाहिए। वैसे बाज़ार में कुछ आधुनिक औजार भी उपलब्ध हैं।

किताबें

बच्चों वाले घर में व साहित्य के शौक़ीनों के घरों में किताबों का होना लाज़मी है। किताबें केवल आपका मनोरंजन ही नहीं बल्कि जीवन से जुडी कई बातों को सीखाती हैं। कुछ गिनिचुनी किताबें आपके घर में आने वाले मेहमानों का दिल बहला सकती हैं।

एक्स्टेंशन कॉर्ड

खुद के बनाए हुए नए घर में आपको शायद ही एक्स्टेंशन कॉर्ड की आवश्यकता पडेगी। लेकिन अगर मकान किराए का है और वहां अधिक स्विच बोर्ड नहीं है तो आपको एक से अधिक एक्स्टेंशन कॉर्ड की जरूरत पड सकती है। आज, ज्यादातर उपकरण बिजली पर चलते हैं और उन्हें चार्ज करने के लिए आपको अधित प्लगों की आवश्यकता होगी।

things to keep while shifting to a new house,tips to shift a new house,household tips,home decor tips ,जरूरत की चीजे जो रखे नए घर में शिफ्ट होते समय, होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स

पैसे

पैसों की जरूरत कभी भी पड सकती है। इसलिए अपने पास कुछ नकद राशि भी करें। कभी नए घर की कोई चीज़ काम ना करे या आपकी कोई चीज़ टूट जाए। ऐसी स्थिति में काम चलाने के लिए आपको एक अन्य विकल्प को खरीदने की आवश्यकता पड सकती है। यदि शिफ्टिंग के कारण आप खाना ना पका पाएं तब बाहर से खाना मंगवाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ेगी।
कटर व ब्लेड

सामान को खोलने में होने वाली मुश्किल से निजात पाने के लिए अपने साथ एक बॉक्स कटर व ब्लेड जरूर रखें। इस तरह आपको यहां वहां तेज़ चाकू या छुरी को ढूंढने की जरूरत नहीं पडेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com