इस तरह करें वुडेन फ्लोर की देखभाल, बनी रहेगी इसकी चमक
By: Priyanka Wed, 12 Feb 2020 5:18:43
आजकल वुडेन फ्लोरिंग का ट्रेंड जोरों पर हैं। सर्दियों में वुडन फ्लोर की देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है। सर्दियों में हार्डवुड फ्लोर को नुकसान पहुंचने की ज्यादा आशंका रहती है। नोर्मली भी फ्लोरिंग को टिकाऊ बनाने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है। अलमारी और दराज ही नहीं लकड़ी के बने डिजाइनर मल्टीयूज शोकेस भी घर की खूबसूरती का अहम हिस्सा बन चुके हैं। यही कारण है कि लोग वुड वर्क पर दिल खोल के खर्च करने लगे हैं। घर की खूबसूरती की बात है, तो जाहिर है कोई समझौता नहीं करना चाहेगा। आइये जानते है वुडेन फ्लोर की कैसे करें देखभाल।
लगायें थर्मोस्टेट
कम नमी का स्तर होने पर वुड फ्लोर में सिकुड़न हो सकती है, जिससे दरारे या फर्श के बीच में खाली जगह बन जाती है। इसलिए घर में थर्मोस्टेट लगायें, इससे तापमान कंट्रोल में रहता है। थर्मोस्टेट के तापमान को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए।
जूतों की जगह शू रैक में ही है
फर्श की चमक को बरकरार रखने के लिए खुद के जूते शू रैक में रखें। अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से भी रिक्वेस्ट करें कि वे जूतों को दरवाजे पर खोल कर घर के अंदर आयें।
फर्श पर कालीन बिछायें
घर के जिन हिस्सों में ज्यादा आवाजाही रहती है, वहां फर्श पर कालीन, दरी या फ्लोर मैट बिछा दें। इससे गंदे जूतों, गंदे पैरों के साथ गंदगी फैलने की आशंका कम हो जाती है।
रोजाना वैक्यूम करें
धूल, मिट्टी से बचाने के लिए रोजाना वैक्यूम क्लीनर या झाड़ू से साफ करें। रोजाना फर्श की सफाई नहीं करने से फर्श पर निशान पड़ सकते हैं औऱ फर्श अपनी चमक खो सकती है।
वैक्स पॉलिश का करें इस्तेमाल
फर्श को साफ करने के लिए फ्लोर क्लीनर और चमक बनाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का वैक्स पॉलिश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।