क्या आपको डरा रहा हैं AC के बिजली का बिल, इन टिप्स की मदद से करें इसे कम

By: Ankur Sat, 19 Sept 2020 4:39:35

क्या आपको डरा रहा हैं AC के बिजली का बिल, इन टिप्स की मदद से करें इसे कम

मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा हैं और जाते हुए मॉनसून से पहले ही तापमान फिर से बढ़ने लगा हैं। ऐसे में घरों में फिर से AC और कूलर चलने शुरू हो गए हैं। लेकिन कई लोग AC से आने वाले बिजली के बड़े बिल से डरे हुए हैं और इसके चलते AC नहीं चला रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से AC के बिजली का बिल कम किया जा सकता हैं और चिंता से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

- एसी में मौजूद डर्टी फिल्टर एसी की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे ऊर्जा की खपत अधिक होती है। इसलिए महीने में एक बार एसी के फिल्टर को अच्छी तरह साफ़ करें।

- यदि आवश्यकता हो, तो फिल्टर को रिपेयर या रिप्लेस भी करें।

- एसी के थर्मोस्टैट (हीटिंग व कूलिंग सिस्टम का कंट्रोल युनिट) को कम रखें। या फिर थर्मोस्टैट को ङ्गऑटोफ पर सेट करके भी एनर्जी सेव कर सकते हैं।

- दरवाज़े और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करके एसी चलाएं।

home tips,household tips,electricity bill of ac,ac tips ,होम टिप्स, घरेलू नुस्खें, बिजली का बिल, एसी के टिप्स

- खिड़कियों पर हल्के रंगवाले परदे लगाएं। लाइट कलर सूर्य की तेज़ किरणों को अंदर आने से रोकते हैं।

- कमरे में एसी चलाने के साथ-साथ पंखा भी चलाएं, ताकि एसी की कूलिंग पूरे कमरे में फैल सके और कमरा जल्दी ठंडा हो सके।

- एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां पर सीधी धूप न आती हो। यानी एसी को शैडोवाली जगह पर लगाएं। छायादार जगह पर लगा एसी धूप वाली जगह पर लगे एसी की तुलना में 10% कम बिजली की खपत करता है।

- एसी को चलाते समय सामान्य से अधिक ठंडे वाले टेंप्रेचर पर सेट न करें। इससे कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता, बस बिजली की खपत ज़्यादा होती।

- एयर कंडीशनर के थर्मोस्टैट को टेलीविजन और लैंप आदि के समीप न रखें। श्र कमरे के तापमान को कम करने के लिए सीएफएल लाइट लगाएं।

- नियमित रूप से एसी की सर्विसिंग और उसके कूलिंग सिस्टम को चेक कराएं। इससे एसी की लाइफ बढ़ती है और ऊर्जा की बचत भी होती है।

ये भी पढ़े :

# क्या नहीं छुड़ा पा रहे जले बर्तनों से जिद्दी दाग, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# कपड़ों की लंबी उम्र के साथ पैसों की भी होगी बचत, इस तरह करें वॉशिंग मशीन का सही इस्तेमाल

# किचन की कई परेशानियों को दूर करेंगे ये आसान कुकिंग टिप्स

# आपके घर की चमक छीन सकती हैं सजाते समय की गई ये 6 गलतियां

# बेहतरीन इंटीरियर के लिए ट्राई करें इंडोर प्लांट्स, मिलेगा घर को आकर्षक लुक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com