रेफ्रिजरेटर की गंदी बदबू से पाएं निजात इन आसान तरीकों से

By: Priyanka Tue, 05 Nov 2019 1:46:25

रेफ्रिजरेटर की गंदी बदबू से पाएं निजात इन आसान तरीकों से

रेफ्रिजरेटर में कई तरह की खाने पीने की चीजें रखी रहती हैं। अगर समय समय पर रेफ्रिजरेटर की देखभाल नहीं की गई तो हो सकता है कुछ टाइम में आपका फ्रिज बदबू मारने लगे। ज्यादा दिनों तक खाना पीना अगर फ्रिज में रखा हुआ है तो हो सकता है की वो सड़ने लगे।ऐसी चीजें फ्रिज में तो गंदी बदबू फैलाती ही हैं साथ ही आपके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डाल सकती हैं। फ्रिज में गंदी बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे फ्रिज में पुराना खाने का सडना या फ्रिज के तापमान का सही न हो पाना। बारिश और गर्मियों के दिनों में फ्रिज में से गन्दी बदबू आने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अगर कोई तकनीकी खराबी की वजह से फ्रिज में गंदी बदबू आ रही है तो यह भी मुमकिन है कि आपका फ्रिज का कोई पार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा हो। आइये जानते हैं कुछ ऐसे सामान्य तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप फ्रिज से आने वाली गंदी बदबू से निजात पा सकते है...

refrigerator,stinking refrigerator,stinking smell from refrigerator,household tips,refrigerator cleaning tips ,रेफ्रीजिरेटर, फ्रिज की गन्दी बदबू, फ्रिज साफ करने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स

बेकिंग सोडा से साफ करें

आपके फ्रिज के अंदर की सफाई में बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। लगभग साढ़े तीन लीटर गरम पानी में एक सौ पच्चीस ग्राम बेकिंग सोडा मिलाएं और बर्तन साफ करने वाले स्पंज से फ्रिज की अंदरूनी दीवारों को साफ करें। इसके बाद फ्रिज को अच्छी तरह से धो लें।

नींबू

फ्रिज में आधा कटा हुआ नीबू रखने से भी फ्रिज की गन्दी बदबू दूर हो जाती है। याद रखें नीबू को भी हर पंद्रह दिन में बदल दें।

refrigerator,stinking refrigerator,stinking smell from refrigerator,household tips,refrigerator cleaning tips ,रेफ्रीजिरेटर, फ्रिज की गन्दी बदबू, फ्रिज साफ करने के तरीके, हाउसहोल्ड टिप्स

विनेगर

फ्रिज में सिरके की शीशी खोलकर रखने से भी फ्रिज की गन्दी बदबू कुछ काम हो जाती है। अगर विनेगर आसानी से उपलब्ध नहीं है तो एक कटोरी में इमली लेकर उसे पानी में डूबा कर रख देने से भी फ्रिज की गन्दी बदबू को दूर किया जा सकता है।

पुदीना

अगर घर पर पुदीना है तो फ्रिज की बदबू दूर करने में यह भी बहुत प्रभावी है। इसके लिए पुदीने की पत्तियों को मीठे नीम में मिलाकर एक कटोरी में रख दें। पुदीना और मीठा नीम एंटी बैक्टीरिअल गुणों से भरपूर होते हैं जिससे फ्रिज में गन्दी बदबू नहीं आएगी।

वाटर टैंक की सफाई

कई बार हमें फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है,जिसके कारण फ्रिज से बहुत सारा पानी बाहर निकलता है,अगर ये पानी आउटलेट टैंक जो की फ्रिज के पीछे की साइड होता है में नहीं जा रहा है तो भी बदबू हो सकती है। इसलिए डिफ्रॉस्ट करते समय एक बार फ्रिज को पीछे से भी चेक कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com