इन ट्रिक्‍स की मदद से छुडाएं बालों और कपड़ों में चिपका च्‍यूइंग गम

By: Ankur Fri, 02 Oct 2020 7:24:45

इन ट्रिक्‍स की मदद से छुडाएं बालों और कपड़ों में चिपका च्‍यूइंग गम

कई लोग होते हैं जिन्हें च्यूइंग गम खाना पसंद होता हैं जिसे टाइमपास या माउथफ्रेशनर के तौर पर जाना जाता हैं। लेकिन वहीँ देखा जाता हैं कि कई बार यह च्‍यूइंग गम तब परेशानी बन जाती हैं जब यह कपड़ों या बालों पर चिपक जाए। च्‍यूइंग गम को कपड़ों या बालों से हटाना इतना आसान नहीं होता हैं। कई बार तो बालों को काटना भी पद जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से बालों और कपड़ों में चिपका च्‍यूइंग गम आसानी से हटाया जा सकता हैं।

पीनट बटर

अगर आपके बालों में च्‍यूइंग गम चिपक गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा सा पीनट बटर लें और उसे बालों पर लगाकर हल्का सा मसाज करें। इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें। च्यूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी। इसके बाद आपको कभी भी च्यूइंग गम के कारण बाल कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

home remedies,gum on cloth and hair,chewing gum remove tips ,घरेलू नुस्खें, बालों और कपड़ों पर च्‍यूइंग गम, च्‍यूइंग गम हटाने के तरीके

मेयोनेज

मेयोनेज से भी च्यूइंग गम को आसानी से हटाया जा सकता है। बस थोड़ा सी मेयोनेज अपने हाथों में लें और जहां पर च्यूइंग गम चिपकी है, वहां पर इसे लगाकर मसाज करें। इसके बाद आप कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप उंगलियों या कंघी की मदद से बालों में चिपकी च्यूइंग गम को निकालें और आखिरी में पानी की मदद से बालों को धो लें।

बर्फ

बर्फ की मदद से आप सिर्फ बालों से ही नहीं बल्कि जूते, कपड़े और कारपेट पर चिपकी च्यूइंग गम को भी आसानी से निकाल सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटें और अपने बालों पर रगड़ें। इसी तरह आप बर्फ को जूतों व कपड़ों पर अप्लाई करके च्यूइंग गम हटा सकते हैं। बर्फ के इस्तेमाल से च्वइंग गम सख्त हो जाएगी और फिर आप उसे एक स्टिकर की तरह आसानी से निकाल सकते हैं।

home remedies,gum on cloth and hair,chewing gum remove tips ,घरेलू नुस्खें, बालों और कपड़ों पर च्‍यूइंग गम, च्‍यूइंग गम हटाने के तरीके

विनेगर

च्यूइंग गम को हटाने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें। इसे अप्लाई करने से पहले विनेगर को एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें। अब जिस जगह पर च्यूइंग गम चिपकी हुई है, आप वहां पर इसे डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद टूथब्रश से इसे धीरे से रगड़ें। च्यूइंग गम आसानी से निकल जाएगी।

हेयर ड्रायर

जिस कपड़े पर चूइंग गम चिपक गया है, उसे हेयर ड्रायर के आगे रखें। गर्म हवा की वजह से चूइंग गम की पकड़ ढीली हो जाती है। हालांकि ऐसा करते समय ध्यान भी रखना होगा वरना कपड़ा जल जाएगा। कपड़े के साथ ही अपने हाथों का भी ख्याल रखें। सिल्क के कपड़ों पर यह प्रयोग न करें।

ये भी पढ़े :

# क्या भिनभिनाती मक्खियां कर रही हैं आपको परेशान, इन घरेलू नुस्खों से दूर भगाए उन्हें

# रसोई के कई काम को आसान बनाता हैं मिक्सर, इन टिप्स की मदद से करें इसका रखरखाव

# ये कुकिंग टिप्स आपको बनाएंगे मास्टर शेफ, नहीं होगी गलती की कोई गुंजाइश

# इन 7 चीजों से करें फ्लोर की सफाई, चमकती हुई नजर आएगी आपको जमीन

# रसायनों की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें, मिलेगी चींटियों से निजात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com