सस्ते में भी की जा सकती हैं रसोई की साज-सज्जा, यहां से ले इसके आइडियाज

By: Priyanka Fri, 06 Dec 2019 4:46:28

सस्ते में भी की जा सकती हैं रसोई की साज-सज्जा, यहां से ले इसके आइडियाज

महिलाओं का अधिकतर समय अपने किचन को बेहतर बनाने और उसकी साज-सज्जा में बीतता है। किचन को सजाने में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें होम डेकोर की चीजें इस्तेमाल ना करें। यह गलत धारणा है कि किचन को अनूठी बनाने के लिए महंगे आइटम्स इस्तेमाल करना ज़रूरी है। बल्कि आप किचन से जुड़ी चीजों को ही किचन के डेकोरेशन में इस्तेमाल कर सकती हैं। हम आपको बतायेगे कैसे इन 5 उपायों से मिनटों में सजाएं अपने किचन को-

tips to decorate your kitchen,decorate your kitchen with these 5 tips in just few minutes,decorate  kitchen in just few minutes,kitchen tips,household tips,home decor tips ,इन 5 उपायों से मिनटों में सजाएं अपने किचन को, किचन टिप्स , हाउसहोल्ड टिप्स,  होम डेकोर

डिज़ाइनर डिनर सेट्स
किचन को सजाने में डिज़ाइनर डिनर सेट्स को नकारा नहीं जा सकता है। ब्रांडेड कंपनियों के सेट इस्तेमाल करें। यदि आपकी किचन का कोई विशेष कलर थीम नहीं है तो दीवारों के कलर से विपरीत कलर के सेट्स लें। इन्हें बेहतरीन तरीके से जमाएँ।
स्टोरेज कंटेनर्स

ऐसे जार इस्तेमाल ना करें जो कि अन्य चीजों के साथ आते हैं। अलग-अलग आकार और डिज़ाइन के जार काम में लें। इससे किचन ज्यादा व्यस्थित और जचा हुआ लगेगा। स्पाइस जार इसका शानदार उदाहरण हैं।

tips to decorate your kitchen,decorate your kitchen with these 5 tips in just few minutes,decorate  kitchen in just few minutes,kitchen tips,household tips,home decor tips ,इन 5 उपायों से मिनटों में सजाएं अपने किचन को, किचन टिप्स , हाउसहोल्ड टिप्स,  होम डेकोर

एक थीम बनाएँ
हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय कोई थीम निर्धारित करें और उस थीम और कलर के अनुसार चीजें खरीदें। इससे कम समय में ही आपका किचन अच्छा लगने लगेगा। अपने किचन को चमकाने का या एक रचनात्मक तरीका है।
एक शो पीस रखें

अपने किचन को आर्ट गैलरी ना बनाएँ, इसके बजाय, आप एक ऐसा सजावटी आइटम रख सकती हैं जो कि आने वालों की नज़रों को भा जाये। महंगी चीजों की कोई आवश्यकता नहीं है। एक फूलदान ही इस काम के लिए काफी है।
फर्नीचर और अलमारियाँ

किचन का फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च करें। आपके किचन के अनुसार जो सूट करे वो खरीदें। अलमारी या सन्दूक जो आप खरीदें उसमें सामान रखने की पूरी जगह हो, ताकि किचन बिखरा सा ना लगे। ये किचन को चमकाने का एक क्रिएटिव आइडिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com