विंड चाइम लाता है घर में गुडलक, इस तरह सजाए अपना आशियाना
By: Priyanka Fri, 29 Nov 2019 4:38:13
जाहिर सी बात है कि आप सभी चाहते हैं कि आपका घर खूबसूरत दिखें और इसके लिए आप कई चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं। इस सजावट में आप विंड चाइम की मदद भी ले सकते हैं। रंग-बिरंगे विंड चाइम आपके घर की रौनक को बढाने का काम करते हैं। आजकल बाजारों में कई तरह के विंड चाइम आने लगे हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे विंड चाइम से अपने घर को कैसे सजाएं और गुड लक भी पाएं-
वुडन विंड चाइम
वुडन विंड चाइम देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। ये आशियाने को एलिगेंट लुक देने के साथ ही घर का इंप्रेशन भी बढ़ाता है। सिंपल लिविंग और हाई थिंकिंग वाले लोगों के लिए वुडन विंड चाइम बेहतरीन सिलेक्शन हो सकता है।
बाम्बू विंड चाइम
ये विंड चाइम बाम्बू यानी बांस के आकार वाले होते हैं। ये मेटल जितने आवाज़ नहीं करते, लेकिन घर में इनकी उपस्थिति पूरे माहौल को सकारात्मक बना देती है।
मेटल विंड चाइम
अगर साउथ-वेस्ट दिशा में स्टोररुम, टॉयलेट और किचन है तो यहां फेंगशुई के अनुसार मेटल की विंड चाइम लगा सकते हैं। फेंगशुई के अनुसार घर में अगर विंड चाइम लगाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी इसके नीचे से न गुजरे।
स्पाइरल विंड चाइम
साधारण विंड चाइम से बिल्कुल अलग स्पाइरल विंड चाइम देखने में बेहद ख़ूबसूरत होते हैं। ये घुमावदार व पानी की तरंगों की तरह होते हैं। इनका आकार साधारण विंड चाइम से थोड़ा बड़ा होता है। इसमें बेल, फिश, सीप प्रमुख रूप से मिलते हैं, जो बेहद आकर्षक लगते हैं।
कहां लगाये विंड चाइम
लिविंग रूम को और आकर्षक बनाने के लिए मुख्य दरवाज़े से अंदर की ओर कुछ ही दूरी पर सीलिंग से लटका विंड चाइम आपके आशियाने को बेहतरीन लुक देता है ।बालकनी में लगे झूले के ऊपर लगा विंड चाइम न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि वहां बैठने वालों को सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देता है।