घर को दिलाना चाहते हैं खटमल से निजात, आजमाए ये बेहतरीन उपाय

By: Priyanka Mon, 06 Jan 2020 6:03:18

घर को दिलाना चाहते हैं खटमल से निजात, आजमाए ये बेहतरीन उपाय

खटमल एक ऐसा जीव है, जिसका भोजन इंसानी खून है। इसके अतिरिक्त ये पशु एवं पक्षी के खून पर भी जिन्दा रह सकता है। यह उन सभी जगह पर पाया जा सकता है, जहाँ खून चूसने की संभावना हो। खटमल को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए खटमल मारने वाली दवाओं का उपयोग दो से तीन चक्र में करना आवश्यक है। क्योंकि एक मादा खटमल अपने जीवन काल में लगभग 500 अंडे देती है। अपने घर को आप खटमल से कैसे बचा सकते हैं हम आपको बताते हैं-

tips to save your house from bedbugs,bedbugs,removing bedbugs from house,household tips,home decor tips ,खटमल से कैसे बचाएँ अपने घर को , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

पुदीने की पत्तियां

पुदीने की पत्तियों की गंध से भी खटमल मर जाते हैं। पुदीने की पत्तियों को रोज़ बदल-बदल कर खटमल वाले स्थान पर रखने से भी खटमल मर जाते हैं।
लैवेंडर की फूल-लैवेंडर की पत्तियाँ को मसल कर या लैवेंडर परफ्यूम के स्प्रे का छिड़काव संक्रमित स्थानों पर करने से खटमल मर जाते हैं। क्योंकि लैवेंडर की सुगंध खटमल सहन नहीं कर पाते हैं।

कलमस

कलमस नामक एक कीटनाशक दवा है जिसका प्रयोग फूल-पत्तियों को नुक्सान पहुंचाने वाले कीटों को मारने के लिए किया जाता है। इसके स्प्रे का प्रयोग, फर्नीचर, दिवार के छिद्रों आदि खटमल छुपने के स्थान पर, करने से खटमल मर जाते हैं। इस दवा का छिड़काव बिस्तर पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह एक जहर होता है।

tips to save your house from bedbugs,bedbugs,removing bedbugs from house,household tips,home decor tips ,खटमल से कैसे बचाएँ अपने घर को , हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

खटमल नाशक दवा

खटमल से संक्रमित जगहों – जैसे फर्नीचर, बेड, गद्दे बिस्तर के आसपास की दीवारें आदि के सभी छिद्रों को टेप से बंद कर देना चाहिए। इसके बाद ही खटमल नाशक दवा का छिड़काव करना चाहिए। जिससे खटमल के छिपने की कोई जगह न बचे।

स्टीम

आप आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर पर से एक ऐसी सिंपल डिवाइस लेकर आ सकते हैं, जो स्टीम जनरेट करती हो। आप चाहें तो एक फ्लेक्सिबल ट्यूब अटेच करके, एक सिंपल सी इलेक्ट्रिक केटल को भी स्टीम मशीन बना सकते हैं। स्टीम की वजह से सारे खटमल और उनके अंडे मर जाने चाहिए। स्टीम को सारे कॉर्नर पर अच्छे से स्प्रे करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com