अपने घर के फर्श की खोई चमक को पाए वापिस इन घरेलू तरीकों की मदद से

By: Priyanka Thu, 07 Nov 2019 5:36:43

अपने घर के फर्श की खोई चमक को पाए वापिस इन घरेलू तरीकों की मदद से

धूल, मिट्टी और चिकनाई से घर का फ्लोर खराब होने लगता है। इस कारण आपका घर गन्दा तो लगता ही है साथ ही बीमारियों के फैलने की संभावना भी बनी रहती है।साफ सुथरे फर्श से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है। पूरे घर में यदि फर्श साफ़ नहीं हैं तो आप कितनी ही सफाई कर लें घर में कमी ही लगेगी। आज कल सभी घरों में टाइलिंग का प्रयोग होने लगा है। बाजार में कई तरह के टाइल मौजूद हैं। सबसे पहले आप ध्यान दें की घर का जो हिस्सा सबसे ज्यादा काम में आता है वहां के टाइल लाइट कलर के न हों डार्क कलर के टाइल कम गंदे दिखाई देते हैं कई ऐसी छोटी छोटी चीजें है जिनपर ध्यान देकर आप अपने घर के फ्लोर को चमका सकते हैं, आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में...

home remedies,floor cleaning tips,floor cleaning ideas,household tips,home decor ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, फ्लोर क्लीनिंग टिप्स

विनेगर का प्रयोग करे

विनेगर यानी सिरका सामान्यतया हर जगह उपलब्ध रहता है,घर के फर्श को साफ करने में यह बहुत उपयोगी है।बस एक चम्मच सिरके को एक बाल्टी पानी में डालें और उससे फ्लोर साफ करें।

फेब्रिक साफ्टनर

बाजार में फेब्रिक साफ्टर मिलता है जो डिटरजेन्ट पाउडर में भी मिलाया जाता है।फर्श पर लगे पुराने दाग इससे साफ किये जा सकते हैं।

home remedies,floor cleaning tips,floor cleaning ideas,household tips,home decor ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर, फ्लोर क्लीनिंग टिप्स

ऐथेनॉल

ऐथेनाल मेंएन्टीबैक्टिरीअल गुण होते हैं जिससे फर्श पर गन्दे दाग नहीं लग पाते हैं।एक छोटा चम्मच एथेनाल एक कमरे के लिये काफी है।

नींबू

फर्श पर लगे पुराने दाग दूर करने में नींबू सबसे कारगर है।आप नीबूओं को सुखाकर और पीस कर उस पावडर को डिटरजेंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गर्म पानी

गर्म पानी में डिटरजेंट का घोल बनाकर पोंचा लगाने से भी फर्श के दागों को साफ किया जा सकता है। पोछा लगाकर थोड़े देर के लिए फर्श को पंखा चला कर छोड़ दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com