घर के कोनो में लौंग रखने से भाग जायेंगे कोक्क्रोच, जानिए और उपाय

By: Kratika Wed, 13 Sept 2017 1:00:19

घर के कोनो में लौंग रखने से भाग जायेंगे कोक्क्रोच, जानिए और उपाय

सारा घर आप बडे ही जतन से सजाती तो है, लेकिन कॉकरोच आपके घर में एक शानदार कॉलोनी बना कर मजे से रहने लग जाते है। अधिकतर बरसात के मौसम में घरों में सीलन बढ़ जाती है और कॉकरोचों के पनपने के लिए ये सबसे अनुकूल समय होता है। इनके सबसे अधि‍क पनपने की जगहें किचन और स्टोर रूम होती है। अगर आप इन गन्दगी फैलाने वाले कॉकरोच से परेशान हो चुकी हैं और अब आप एक असरदार दवाई ढूंढ रही हैं जो इन आपको इन कॉकरोच से छुटकारा दिला सके, तो अपनाइये यह घरेलू कुछ टिप्स...

# तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय है। किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए। इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे।

# केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।

home remedies for cockroach in house,cockroach ko bhagane ke upay,household tips in hindi ,कॉकरोच को भगाने के घरेलु उपाय

# किचन की कैबिनेट के अंदर रेड वाइन रख दीजिये। बस एक कटोरी में 1/3 रेड वाइन डाल दीजिये और उसे कैबिनेट में रखें या फिर वहां पर जहां कॉकरोच का आतंक सबसे ज्यादा रहता है।

# पाउडर वाली चीनी को किसी कटोरे या फिर किसी बोतल की ढक्कन में भर कर रख दें। आप चीनी को बोरिक एसिड के साथ भी मिला कर कैबिनेट में रख दे।

# अण्डा खाने के बाद उसके छिलके को ना फेके क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है। बस खाली अण्डे के छिलको को किचन कैबिनेट या स्लेब पर रख दें, इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com