ऐसे होगा आपका घर गार्डन-गार्डन, पानी की बोतल में उगाए पौधे

By: Priyanka Mon, 18 Nov 2019 5:27:34

ऐसे होगा आपका घर गार्डन-गार्डन, पानी की बोतल में उगाए पौधे

हरे भरे पौधे किसे अच्छे नहीं लगते लेकिन यदि आपके घर में जगह कम है तो कोई बात नहीं। आप इन पौधों को कांच के जार में भी लगा सकते हैं। इस तरह के इंडोर प्लांट्स घर की हवा को साफ करने में भी उपयोगी होते हैं। इन प्लांट्स को ग्लास के कंटेनर में उगाकर उन्हें सुन्दर ढंग से डिस्प्ले किया जा सकता है।

ऐसे विकसित होते है ये पौधे


ग्लास कंटेनर में पौधे को टेरेरियम में लगाया जाता है। इस तरह के नीचे से खुले और ऊपर से संकरे पात्र में नमी बनी रहती है। उन्हें बाहरी दुनियां से किसी खास चीज की दरकार नहीं होती बस थोडी सी सूरज की रोशनी चाहिये। ये पौधे अपनी पत्तियों से ही नमीं लेते हैं। नमीं की बूंदें शीशे के आसपास जम जाती हैं और वो धीरे धीरे वापस मिट्टी द्वारा अवशोषित हो जाती हैं। ये रेन इफेक्ट टेरेरियम को नमीं देता है और इसमें लगे पौधे को कई दिनों तक पानी देने की जरूरत नहीं होती है।

plants growing tips,grow plants in bottles,plastic bottles uses in home,home decor tips,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम देओच्र टिप्स, बोतल में पौधे उगने के तरीके

ऐसे विकसित होते है ये पौधे
ग्लास कंटेनर में पौधे को टेरेरियम में लगाया जाता है। इस तरह के नीचे से खुले और ऊपर से संकरे पात्र में नमी बनी रहती है। उन्हें बाहरी दुनियां से किसी खास चीज की दरकार नहीं होती बस थोडी सी सूरज की रोशनी चाहिये। ये पौधे अपनी पत्तियों से ही नमीं लेते हैं। नमीं की बूंदें शीशे के आसपास जम जाती हैं और वो धीरे धीरे वापस मिट्टी द्वारा अवशोषित हो जाती हैं। ये रेन इफेक्ट टेरेरियम को नमीं देता है और इसमें लगे पौधे को कई दिनों तक पानी देने की जरूरत नहीं होती है।
कौनसे पौधे लगाए

इसमें मनी प्लांट,स्पाइडर प्लांट,वेडरिंग ज्यू आईवी जैसे पौधों को लगाकर घर को सजाया जा सकता है। बॉटल में पौधे लगाने के लिए उन्हीं किस्मों का चुनाव करें जिनकी ग्रोथ कम होती है।

plants growing tips,grow plants in bottles,plastic bottles uses in home,home decor tips,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम देओच्र टिप्स, बोतल में पौधे उगने के तरीके

ऐसे सजाये

इसके लिए साफ सुंदर ग्लास के कंटेनर,बाउल,या टेंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्लास को ऊपर से ढकने के लिए कॉर्क या लीड हो तो नमीं बनी रहती है। इसके अलावा संगमरमर के चिप्स,मिट्टी छोटे छोटे पत्थर,ईंट के छोटे छोटे टुकड़े,रेत,चारकोल और थोडी खाद, सीशेल्स जैसी एक्सेसरीज के द्वारा इन्हें सजाया जा सकता है।

स्प्रे करें


ग्लास कंटेनर में लगे पौधों को सीधा पानी देने की बजाए स्प्रे करें। उसे ज्यादा पानी ना दें। कंटेनर को ढक्कन से ढकें और रोशनी वाली जगह पर रखें,जहां तापमान ज्यादा न हो। क्योंकि इससे कंटेनर के भीतर का तापमान बढ सकता है। अगर कंटेनर के भीतर नमीं हो जाती है तो ढक्कन को हटा दें। इससे पानी का वाष्पीकरण हो जाता है। अंत में उसमें रंग बिरंगे पत्थर डाल दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com