कम बजट में करना चाहते है घर के इंटीरियर को चेंज, तो ले इन टिप्स की मदद

By: Priyanka Tue, 26 Nov 2019 6:08:48

कम बजट में करना चाहते है घर के इंटीरियर को चेंज, तो ले  इन टिप्स की मदद

अगर आप अपने घर के इंटीरियर से बोर हो गए हैं और घर की सजावट में कुछ नया करना चाहते हैं तो मामूली बजट में भी अपने घर में कुछ फेरबदल करके उसका कायाकल्प कर सकते हैं। आप घर के परदे, वाल पेंट्स, डेकोरेटिव आइटम, फर्नीचर, कालीन, सिटिंग अरेंजमेंट आदि में बदलाव कर घर के इंटीरियर को सजाया जा सकता है और इससे नए पन का अहसास भी होगा।

small changes in home,tips to give home a new look,new looks to home,home decor,household tips ,घर को ऐसे दे नया लुक, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टीप्स

- लिविंग रूम का सिटिंग अरेंजमेंट बदलकर भी आप इसको नया रूप दे सकते हैं। इसके लिए लोअर सिटिंग अरेंजमेंट भी एक अच्छा विकल्प है। साथ ही लाइटिंग, पेंट्स, कारपेट, इंडोर प्लांट, कुशन्स, कर्टन, कैंडल, वुडन पार्टीशन आदि की मदद से घर को नए ढंग से संवारा जा सकता है।

- आकर्षक परदे किसी भी घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, अगर घर को पेंट कराने की जरूरत नहीं है तो सिर्फ परदे बदलकर और उसी के अनुरूप दीवान सेट बिछाकर घर को सजाया जा सकता है।

small changes in home,tips to give home a new look,new looks to home,home decor,household tips ,घर को ऐसे दे नया लुक, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टीप्स

- सोफे या कुर्सियों की संख्या कम करके कमरे में नीचे बैठक बनाएं और इस सुंदर कुशन्स से सजाएं। यहां बैठने से आराम भी मिलेगा और नएपन का अहसास भी होगा। कुशन कवर, पर्दे व दीवान सेट का चुनाव किसी थीम के अनुसार भी किया जा सकता है।

- आजकल सभी को टेराकोटा से बने शो पीस ज्यादा भाते हैं। इससे बने गमले, दीपक स्टैंड, विंड चाइम आदि बहुत आकर्षक लगते हैं। वहीं वास्तु आधारित डेकोरेटिव आइटम भी घर की खाली जगह को भरकर उसे नया लुक दे देते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com