एंटिक चीजों से अपने घर को दें रेट्रो लुक, पहली नजर में आएगा सबको पसंद
By: Priyanka Tue, 12 Nov 2019 2:05:09
किसी ने सच ही कहा है ऑल्ड इज गोल्ड। हमारे घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो धीरे-धीरे आउटडेटेड होने लगती हैं और हम उन्हें किसी कोने रख देते हैं या कबाड में दे देते हैं। लेकिन ऐसी कई चीजों की थोडी देखभाल करके हम उनसे अपने घर को सजा सकते हैं। जानते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो अब एंटीक हो चलीं हैं।
पुराना टेलीफोन
अगर आपके पास डायल वाला पुराना टेलीफोन है तो बस इसे साफ किजिये और अपने ड्राइंग रूम में रख दीजिये और अगर यह काम करता हो तो कहने ही क्या।
पुराना चूडीबाजा
अगर यह काम नहीं भी करता है तो भी आप इसे अपने घर में सजा सकते हैं
हुक्का
पुराने समय में लोग हुक्का पिया करते थे अब हुक्का तो कोई नहीं पीता लेकिन उसे आप अपने घर को विंटेज लुक देने में प्रयोग कर सकते हैं।
पुरानी संदूक
लकड़ी की पुरानी संदूक को आप अपने ड्राइंग रूम में दीवान की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बस संदूक पर काला या गोल्डन मैटलिक रंग कर दें।
ग्रैंड फादर्स क्लॉक
पुराने जमाने में घड़ी के घंटे बजने का इंतजार किसको नहीं रहता था। अगर आपके पास घंटे वाली घडी है तो यह आपके ड्राइंग रूम की सुंदरता को चार चांद लगा देगी।