घर में गंदगी फैला रहे हैं कॉकरोच, दूर भगाए इन असरदार घरेलू टिप्स की मदद से

By: Ankur Tue, 02 Oct 2018 11:14:07

घर में गंदगी फैला रहे हैं कॉकरोच, दूर भगाए इन असरदार घरेलू टिप्स की मदद से

घर में कभी-कभार कई अनचाहे मेहमान आ जाते हैं जो कि घर में गन्दगी फैलाते हैं और आपको बीमार करते हैं। इसमें से एक हैं कॉकरोच, जो कि बहुत बड़ी परेह्शानी बनते हैं। इसके लिए आप बाजार से कीटनाशक लाते होंगे, लेकिन वे आपकी सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ असरदार घरेलू टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से कॉकरोच को दूर भगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* लौंग

लौंग को हम खाना बनाते समय इस्तेमाल करते हैं। परंतु आप इसे कॉकरोच से मुक्त पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन कैबिनेट के अंदर थोड़े लौंग रख दें और फिर देखें कि कॉकरोच कैसे भागते हैं।

* रैड वाइन

किचन की कैबिनेट के अंदर रैड वाइन रख दें। बस एक कटोरी में 1/3 रैड वाइन डालें और उसे कैबिनेट में रखें या फिर वहां पर जहां कॉकरोचों का आतंक सबसे ज्यादा रहता है।

cockroaches remove tips,household tips,cockroaches ,कॉकरोच, कॉकरोच भगाने के तरीके. लौंग, रेड वाइन, चिनिं, अंडा, केरोसिन ऑयल

* चीनी

पाऊडर वाली चीनी को किसी कटोरे या किसी बोतल के ढक्कन में भर कर रख दें। आप चीनी को बोरिक एसिड के साथ मिलाकर कैबिनेट में रख सकती हैं।

* अंडा

यदि आप अंडा खाती हैं तो अंडा खाने के बाद उसके छिलके को फैंकें नहीं क्योंकि यह कॉकरोच को भगाने के काम आ सकता है। बस खाली अंडे के छिलकों को किचन कैबिनेट या स्लैब पर रख दें। इससे कॉकरोच किचन में प्रवेश नहीं करेंगे।

* केरोसिन ऑयल

केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com