तरीकें जिनकी मदद से आप मिनटों में निबटा लेंगे अपने रसोई का काम

By: Megha Wed, 05 Sept 2018 2:10:23

तरीकें जिनकी मदद से आप मिनटों में निबटा लेंगे अपने रसोई का काम

खाना स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है। साथ ही इसको बनाने की कला भी बहुत खास होती है। मगर हम से कई लोग ऐसे है जिन्हें खाना बनाना अच्छा नही लगता है। ऐसे लोग समझते है की खाना बनाने में समय बर्बाद किया जाता है। खाना बनाने से बचने के लिए वह बाहर से खाना माँगा लेते है। घर में बना खाना न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि इससे आपक मन भी तृप्त हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनके द्वारा खाना बनाना आसान होगा और आपको बाहर के खाने की जरूरत नही होगी, तो आइये जानते है इस बारे में.......

* कुछ भी बनाने से पहले सबकुछ एकसाथ काटकर रख लें। आप जो कुछ भी बनाने जा रही हैं, उसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों को एक जगह जुटाकर रख लेने से बार-बार इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे समय की बचत होती है।

household tips,kitchen tips,smart tips for kitchen ,रसोई

* कुछ भी बनाने से पहले आपके दिमाग में ये बात तय होनी चाहिए कि आप क्या बनाने जा रही हैं। ऐसा न हो कि आप किचन में खड़ी होकर ये सोचने में समय बर्बाद करें कि आपको क्या बनाना चाहिए। पहले से ही निर्धारित कर लेने से ये फायदा होगा कि आप किचन में और फ्रिज में ये चेक भी कर पाएंगी कि आपके पास उस व्यंजन को बनाने के लिए सारा सामान है या नहीं।

* अपने किचन को स्मार्ट किचन बनाइए। आजकल के समय में ढेरों अप्लायसेंज बाजार में मौजूद हैं। इन अप्लायसेंज का इस्तेमाल करके एक ओर जहां आप अपने समय की बचत कर सकती हैं वहीं मेहनत में भी कटौती कर सकती हैं।

* काम करने के साथ ही साथ किचन के सामान को समेटते रहें। ऐसा करते रहने से काम बहुत अधिक नहीं बढ़ेगा। वहीं अगर आप सबकुछ करने के बाद किचन की सफाई करने उठेंगी तो ये बोझ जैसा लगने लगेगा ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com