फल - सब्जियों के छिलके बड़े काम के, जानें किस तरह करें इनका उपयोग
By: Ankur Sat, 23 Mar 2019 07:44:54
हमारी अच्छी सेहत के लिए आहार में फल और सब्जियों का सेवन बहुत जरूरी होता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इन फल और सब्जियों के छिलके भी बड़े काम के होते है। जी हाँ, इनके छिलके हमारे कई कामों को आसान बनाते हैं और बेहतरीन परिणाम देते हैं। आज हम आपको इनके छिलकों को उपयोग में लाने के तरीके बताने जा रहे है ताकि आपके काम में आसानी हो सकें। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी...
- आलू घर की साफ सफाई में भी बहुत मददगार होता है । इसमें औक्जैलिक ऐसिड होता है, इससे लोहे के बर्तन से जंग हटा सकते है।
- नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक ऐसिड प्राकृतिक ब्लीच की तरह कार्य करता है। स्टोव या गैस के प्रयोग से तांबे की पेंदी पर कालिख लग गई हो तो नीबू पर नमक लगा कर रगड़ कर उस से उसे छुड़ाया जा सकता है।
- जूतों की पॉलिश खत्म हो गई है और इन्हें चमकाने के लिए केले के छिलके का उपयोग कर सकते है। इन्हें जूतों पर रगड़ने से जूते चमक जाते है।
- पौधों की पत्तिया को चमकाने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नीबू प्लास्टिक में लगे तेल के दागों को तुरंत साफ कर देता है, साथ ही प्लास्टिक से आने वाली गंध को भी दूर कर देता है।
- संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर बना कर अलमारी के किनारों पर रेखा खींच दें। इससे कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे।