वाशिंग मशीन चलाने से पहले इन 5 छोटी-छोटी बातों का रखे ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान

By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 6:05:04

वाशिंग मशीन चलाने से पहले इन 5 छोटी-छोटी बातों का रखे ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान

वाशिंग मशीन तो आप कई सालों से इस्तेमाल कर रहे होंगे, लेकिन सही तरीके प्रयोग ना करने से एक और जहां कपड़ों की उम्र कम होती चली जाती है वहीं दूसरी और आपकी वाशिंग मशीन को भी बार बार सर्विसिंग की जरूरत पड़ने लगती है। वाशिंग मशीन चलाते समय कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रख कर हम बहुत ही किफायती तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं। आईये जानते हैं कुछ ऐसे ही सामान्य उपायों के बारे में...

सारे कपडे एक बार इकट्ठे कर लें

कपड़े एक एक ना करके वाशिंग मशीन की पूरी क्षमता के अनुसार डालें, जैसे यदि मशीन आठ किलो क्षमता की है तो उतने ही कपड़े डालें। आप तीन चार दिन में एक बार मशीन को उपयोग में लाये, जिससे आपके पास पर्याप्त कपड़े जमा हो जायें।

economical ways to use washing machine,washing machine,household tips,tips to use washing machine,home decor,tips to wash clothes ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, वाशिंग मशीन

रंगीन कपडो को अलग से धोयें

कभी कभी रंगीन कपड़ों का रंग उतर जाता है,जिससे दूसरे कपड़ो पर भी रंग लग जाता है।अपने मंहंगे कपड़ों को रंगीन होने से बचाने के लिए ऐसे कपड़ो को अलग से धोंये जिनका रंग निकलता हो।
गर्मियों में ड्रायर का इस्तेमाल ना करें

वाशिंग मशीन के ड्रायर का कम से कम इस्तेमाल बिजली के बिल को भी कम रखता है और कपडों की क्वालिटी भी सही रहती है।

economical ways to use washing machine,washing machine,household tips,tips to use washing machine,home decor,tips to wash clothes ,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, वाशिंग मशीन

स्पिनर को ठीक से सेट करें:

कपड़ों को ड्राय करने के लिये उन्हें ड्रायर में डाला जाता है,अगर सारे कपड़े ठीक से सेट नहीं हुए हैं तो आपको खट-घट की आवाज सुनाई देगी।ऐसा होने पर कई बार पानी को टैंक कम्पन से टूट जाता है और पानी ठहरता नहीं है।इसलिए कपडे मशीन में सुखाने से पहले उन्हें अच्छे से सेट कर लें।

पानी कपड़ों की मात्रा के अनुसार भरें

अगर कपडें ज्यादा हैं और पानी कम है तो कपड़े साफ नहीं होंगे,फटने लगेंगे और मशीन को भी नुकसान होगा।इसलिए वाशिंग मशीन चलाते समय पानी का विशेष ध्यान रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com