स्टाइलिश मिरर से मिलेगा आपके घर को क्रिएटिव लुक, जानें कैसे करें इसका चुनाव
By: Priyanka Fri, 22 Nov 2019 5:14:14
घर को एलीगेंट और मॉडर्न लुक देने में मिरर की भूमिका अहम् होती है। मिरर मूवेबल एक्सेसरीज़ है, जिसे आप एक दीवार से हटाकर अन्य जगह पर अपनी पसंद और चॉइस के अनुसार लगा सकते हैं, लेकिन अगर होम डेकोर को ध्यान में हुए सही जगह और स्टाइलिश मिरर का चुनाव करेंगे, तो आप अपने स्वीट होम को दे सकते हैं क्रिएटिव लुक (Creative Look)।आइये जानते है कैसे-
बेडरूम में मिरर
छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देने के लिए मिरर बेस्ट ऑप्शन है। स्पेशियस दिखने के साथ-साथ यह एलीगेंट और एंटीक लुक भी देता है।वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुखी दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम में मिरर लगाना उचित नहीं है, लेकिन इंटीरियर डिज़ाइनर्स की सलाहानुसार यदि अपने बेडरूम को स्टाइलिश व क्रिएटिव लुक देना चाहते हैं, तो मिरर को लाइटिंग एरिया (जैसे लैंप शेड) के आसपास लगाएं।इससे कमरे में लाइट का रिफेक्शन बढ़ेगा और कमरा भी ग्लैमरस लगेगा।
बाथरूम में मिरर
बाथरूम को स्मार्ट लुक देने के लिए हेवी वेट और हेवी फ्रेमवाले मिरर की बजाय लीन मिरर का सिलेक्शन करें।साथ ही अगर बाथरूम को क्लासिक टच देना चाहते हैं, तो ट्रेडिशनल फ्रेम और मेटालिक फिनिशिंग वाले मिरर का चुनाव करें।यदि आप अपने बाथरूम का मेकओवर करना चाहते हैं, तो गोल्डन फ्रेमवाले मिरर का चुनाव करें।
लिविंग रूम में मिरर
अगर लिविंग रूम की वॉल का कलर ब्राइट है, तो मिरर लगाकर आप रूम को वाइब्रेंट लुक दे सकते हैं। रूम को गॉर्जियस लुक देने के लिए उसके फोकल पॉइंट पर मिरर लगाएं। लाइट का रिफ्लेक्शन मिरर पर पड़ने से कमरा और भी ब्राइट लगेगा।
मिररवाला फर्नीचर
घर के लिए स्टाइलिश व मॉडर्न फर्नीचर लेने की सोच रहे हैं, तो मिररवाले फर्नीचर , मिररवाला ड्रॉअर, कॉफी टेबल, डायनिंग टेबल, सेंटर टेबल और फ्लावर वाश आदि सिलेक्ट करें। ये मिरर्ड फर्नीचर घर को स्मार्ट लुक देते हैं।
किचन में मिरर
किचन के साइज़ और ऊंचाई के अनुसार मिरर का चुनाव करें।अगर किचन छोटा है, तो बड़े साइज़ का मिरर लगाने की बजाय स्मॉल मिरर का चुनाव करें।इसके अलावा किचन में छोटे-छोटे एंटीक मिरर का क्लेक्शन करके स्मॉल आर्टवर्क भी लगा सकते हैं। यह क्लेक्शन देखने में बहुत अट्रैक्टिव और अपिलिंग लगता है।