इन तरीको की मदद से करे घर को साफ़, न होंगे मक्खी-मच्छर, न आयेगी बीमारियाँ
By: Megha Mon, 03 Sept 2018 5:19:37
घर को साफ सुथरा बनाये रखना बहुत जरूरी होता है। क्यूंकि घर स्वस्थ तो हम भी स्वस्थ रहते है। घर की स्वच्छता आपके के लिए नही बल्कि आपके आस पास वालो के लिए भी जरूरी है। घर अगर साफ़ सुथरा नही होगा तो गंदगी के साथ साथ मक्खी मच्छर होंगे जिनकी वजह से बीमारियाँ बढती है। व साथ ही घर आये मेहमान के सामने शर्मिंदगी महसूस न हो इसके लिए भी घर की साफ सफाई बहुत जरूरी है। आज हम आपको घर के कुछ कौनो की सफाई के बारे में बताने जा रहे है जिनकी उचित समय पर सफाई होना बहुत जरूरी है। तो आइये जानते है इस बारे में...
* गंदी मैली खिडकियां पूरे कमरे को डल कर देती हैं कमजोर डिटरजेंट में थोडा विनेगर डालकर खिडकी को स्पॉन्ज से साफ करें और फिर न्यूजपेपर से पॉलिश करें। बाथरूप के मिरर को साफ व कोमल कपडा से साफ करें।
* घर के फर्श पर प्रतिदिन फिनाइयल या लाइजॉल आदि डालकर पोंछा लगाएं। अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो घर की फर्श को साफ रखें।
* गद्दे, कार्पेट और फर्नींचर और मैटे्रस पर बेकिंग सोडा छिडक कर 15 मिनट के लिए छोड दें। इसके बाद वैक्युम क्लीनर चला लें।
* रसाई के डस्टबिन को नींबू के छिलकों से साफ करें, इसकी सफाई भी अच्छे से होगी और बदबू भी कम आयेगी।
* दरवाजो पर मिटटी या अलमारियो को साफ़ करने के विनेगर का इस्तेमाल कर सकती है। इससे सफाई भी आसानी से हो जाएगी और इनका रंग भी नही उतरेगा।