भूलकर भी बाथरूम में ना रखे ये चीजें, सावधानी बरतने में ही भलाई

By: Megha Wed, 26 Sept 2018 4:13:19

भूलकर भी बाथरूम में ना रखे ये चीजें, सावधानी बरतने में ही भलाई

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने जरूरत के सामान को ऐसे ही कही भी रख देते है और बाद में उन चीजों को ढूंढते रहते है। कई लोगो की आदत होती है की वह अपनी जरूरत की चीजों को बाथरूम में रख देते है। इनमे मेकअप से लेकर और भी कई जरूरत के सामान होते है जैसे दवाइया, इलेट्रोनिक का सामान आदि। लेकिन क्या आप जानते है कि इन चीजों को बाथरूम में रखने से चीज़े खराब होती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे की कौन कौन सी चीजों को बाथरूम में नही रखना चाहिए, तो आइये जानते है इस बारे में.....

* रेजर ब्लेड


यूज करने से पहले ही अपने ब्लेड खराब न करें। एक ब्लेड निकालकर इस्तेमाल करें और बचे हुए ब्लेड्स को बाथरूम में स्टोर न करें वरना इनमें असमय जंग लग जाएगा और यह किसी काम के नहीं रहेंगे। बचे हुए ब्लेड्स को बाथरूम के बाहर ड्रेसिंग एरिया में किसी बॉक्स में स्टोर करके रखें।
* टॉवल

तौलिया को कभी भी बाथरूम में न सुखाएं। बाथरूम टेंपरेचर में बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं, इसलिए टॉवल पर बैक्टीरिया की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ेगी। इन दिनों स्किन इन्फेक्शन की शिकायत का यह भी एक कारण है।

bathroom,bathroom do not store,care tips ,बाथरूम, बाथरूम में न रखे ये चीज़े, केयर टिप्स

* दवाइयां

बाथरूम में अगर आप दवाइयां रख रहे हैं तो यह खतरनाक हो सकता है। इसके लिए एक मेडिसिन कैबिनेट तैयार करवाएं। दवाई को ठंडी जगह पर रखना चाहिए। जरूरी है कि रूम टेंपरेचर पर ही मेडिसिन कैबिनेट हो।


* मेकअप का सामान


मेकअप को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। बाथरूम में हर समय नमी रहती है। कुल मिलाकर यह मेकअप स्टोर करने का सही टेंपरेचर नहीं है, इसीलिए अगर मेकअप का शौक रखती हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने बेडरूम में ही एक वैनिटी तैयार करवाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com